×

Night Clubs in Lucknow: लखनऊ के इन नाइट क्लब में कर सकते हैं आप पूरी रात एन्जॉय, बेहद सस्ती है यहाँ की एंट्री फीस

Lucknow Famous Night Clubs: लखनऊ के इन नाइटक्लब में आप खुलकर कर सकते हैं रात भर एन्जॉय आइये जानते हैं कितना कम है इसका किराया।

Shweta Srivastava
Published on: 5 Dec 2024 9:00 AM IST (Updated on: 5 Dec 2024 9:01 AM IST)
Night Clubs in Lucknow
X

Night Clubs in Lucknow (Image Credit-Social Media)

Night Clubs in Lucknow: लखनऊ शहर जहाँ अपनी नज़ाकत और नफ़ासत के लिए जाना जाता है वहीँ अब यहाँ की नाईट लाइफ भी काफी पॉपुलर होती जा रही है। लखनऊ के कुछ नाइटक्लब में लोग पूरी-पूरी रात पार्टी करते हैं। आइये जानते हैं लखनऊ के इन क्लब्स के बारे में और साथ ही कितनी है इनकी एंट्री फीस ये भी जान लेते हैं।

लखनऊ के नाइटक्लब

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब अपनी नाइट लाइफ के लिए भी काफी मशहूर होता जा रहा है। यहां पर कई ऐसे नाइट क्लब है जो देर रात तक खुलते हैं साथ ही कई ऐसे नाइटक्लब्स हैं जो पूरी रात खुले रहते हैं और यहां पर लोग खुलकर इंजॉय भी करते आपको नजर आ जाएंगे। आइये जानते हैं कौन-कौन से हैं लखनऊ के ये नाइट क्लब जहां पर आप अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ कर सकते हैं खुलकर एंजॉय और वो भी पूरी रात।

पायजन लाउंज (Poison Lodge)

पायजन लाउंज अपने लाइव म्यूजिक और बेहतरीन कॉकटेल के लिए जाना जाता है यहां आप पूरी रात एंजॉय कर सकते हैं आपको बता दे यह क्लब विभूति खंड गोमती नगर में स्थित है जहां पर आपको एक शानदार माहौल और शानदार डीजे भी मिलेगा।

विंग्स ऑफ़ फायर (Wings Of Fire)

विंग्स ऑफ़ फायर मीराबाई मार्ग हजरतगंज में स्थित है ये रात 12:00 बजे तक खुला रहता है जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ देर रात तक पार्टी इंजॉय कर सकते हैं साथ ही साथ आपको बता दे कि ये काफी किफ़ायती भी है जिसमे दो लोग 1300 रुपए में पूरी रात एंजॉय कर सकते हैं।

ग्रैंड कबाना (Grand Kabana)

गोमती नगर में स्थित होटल सेवी ग्रांड जहाँ आप रात 12:00 बजे तक पार्टी इंजॉय कर सकते हैं और यहां पर दो लोगों के लिए आपको ₹1000 देने होंगे।

स्काय (Sky)

अगर आप अपने दोस्तों के साथ इस वीकेंड में पार्टी करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इसका सबसे अच्छा ऑप्शन है यह गोमती नगर में स्थित स्काय क्लब जहाँ आप खुलकर रात भर एंजॉय कर सकते हैं।

ब्लू (Blue)

हजरतगंज के सप्रू मार्ग में स्थित है ब्लू लाउंज जहां पर आप अपने दोस्तों और जाने वालों के साथ रात भर पार्टी इंजॉय कर सकते हैं यहां पर आपको दो लोगों के लिए ₹1000 देने होंगे यहां की लाइफ स्टाइल आपको काफी पसंद आने वाली है।

साकी (Saki)

गोमती नगर के ताजमहल में स्थित है साकी जहां पर आप 12:00 तक अपने दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं। जहाँ आपको दो लोगों के लिए ₹2000 तक का पेमेंट करना पड़ेगा और आप यहां पर खुलकर एंजॉय कर सकते हैं।

चीयर-पीयर (Cheer-Peer)

गोमती नगर में स्थित चीयर-पीयर क्लब आपको एक अच्छा माहौल देगा यह दोपहर 12:30 बजे से रात के 11:00 तक खुला रहता है। साथ ही दो लोगों के लिए आपको यहां ₹1500 का पेमेंट करना होगा।

नोट: आपको बता दे कि इन नाइटक्लब में जब आप एंट्री ले तो एक बार आप इनका रेट कार्ड जरुर चेक कर ले क्योंकि वक्त के साथ इनके रेट्स में भी बदलाव होते रहता है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story