TRENDING TAGS :
Lucknow Famous Tea Stall: लखनऊ में यहाँ चाय पीने के साथ साथ लोग खा जाते हैं ये कप, काफी स्वादिष्ट होती है यहाँ की चाय
Lucknow Famous Tea Stall: आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ की न सिर्फ चाय अच्छी है बल्कि जिस कप में इसको सर्व किया जाता है वो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं।
Lucknow Famous Tea Stall: आपने चाय तो कई बार पी होगी और कुल्हड़ में भी पी होगी लेकिन क्या कभी आपने चाय के साथ-साथ कुल्हड़ भी खाया है? जी हां आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको स्वादिष्ट चाय तो मिलेगी ही साथ ही यहां पर मिलने वाला कुल्हड़ या कप आप खा भी सकते हैं। आइये जानते हैं लखनऊ में कहां है ये जगह और क्या है इसकी खासियत।
चाय पीने के साथ साथ लोग खा जाते हैं ये कप
हम बात कर रहे हैं लखनऊ के घंटा घर के सामने हुसैनाबाद की। जहां पर आपको "यूट्यूबर चाय वाला" के नाम से एक ऐसा चाय वाला मिलेगा जहां पर आप न सिर्फ चाय पी सकते हैं बल्कि जिस कप में या कुल्हड़ में आपको चाय दी जाएगी उसे आप का भी सकते हैं। जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने आप इस कप को खा भी सकते हैं दरअसल ये कप चॉकलेट का बना है और ऐसे में ये लोगों को काफी स्वादिष्ट लग रहा है।
यहां लोग दूर-दूर से उनकी चाय पीने और इस नायाब कुल्हड़ को खाने आते हैं। इस चॉकलेट कप की खासियत ये है कि चाय के साथ आपको चॉकलेट फ्लेवर भी मिलता रहेगा जो इस चाय को और भी ज्यादा स्वादिष्ट बना देता है।
यहां पर आपको काफी भीड़ नजर आएगी और यहां पर लोग खास तौर पर इस कुल्हड़ में चाय पीने के लिए आते हैं. जिससे आप न सिर्फ चाय का लुफ्त उठा सके बल्कि साथ ही साथ वो इस कुल्हड़ को भी एंजॉय कर सके। इस कप को चॉकलेट कप भी कहा जाता है तो ऐसे में अगर आप भी इस यूट्यूब चाय वाले के यहां जाएं तो उनसे आप ही चॉकलेट कप में चाय की मांग कर सकते हैं।
इनकी चाय भी आपको काफी लाजवाब लगेगी इसका स्वाद काफी अच्छा है जिससे आपकी पूरे दिन भर की थकान भी मिट जाएगी। साथ ही सबसे अच्छी बात तो ये है कि पूरी चाय पीने के बाद आप इस कुल्हड़ को खा भी सकते हैं तो ऐसे में न सिर्फ आप चाय एंजॉय करेंगे बल्कि इस कुल्हड़ का भी मजा लेंगे। तो तुरंत पहुंच जाइये लखनऊ के हुसैनाबाद में घंटा घर के सामने यूटूबर चाय वाला के नाम प्रसिद्ध इस टी स्टाल पर।