TRENDING TAGS :
Lucknow Harmony Park: ये है लखनऊ के हार्मनी पार्क की खासियत, इतनी है एंट्री फीस और खाने पीने की भी है अच्छी व्यवस्था
Lucknow Harmony Park Entry Fees: अगर आप भी लखनऊ के हार्मनी पार्क जाने की सोच रहे हैं तो यहाँ आपको सभी तरह की जानकरी मिल जाएगी। आइये जानते हैं इस पार्क की खासियत।
Lucknow Harmony Park: अगर आप लखनऊ में किसी ऐसी जगह की तलाश में है जहां पर आपको सुकून मिले और शहर की भाग दौड़ से भी आप दूर हो सके तो आज हम आपको एक ऐसी ही जगह पर ले जाने वाले हैं जहां पर आपको न सिर्फ सुकून मिलेगा बल्कि संगीत के सुरों के साथ आप प्रकृति की सैर भी कर पाएंगे। आइये जानते हैं लखनऊ में हम किस जगह की बात कर रहे हैं।
ये है लखनऊ के हार्मनी पार्क की खासियत
दरअसल लखनऊ में हार्मनी पार्क खुल गया है। ये सुल्तान रोड स्थित सीजी सिटी में बना हार्मनी पार्क संगीत और कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह करीब 12.90 एकड़ में फैला है वही इसकी थीम की बात करें तो इसकी थीम है वेस्ट टू आर्ट। यहां आपको 300 टन कबाड़ से बनी 34 अनूठी कलाकृतियां संगीत के अलग-अलग वाद्य यंत्र के रूप में नजर आने वाली है।
अगर आप भी संगीत प्रेमी है तो आपके यहां काफी मजा आने वाला है और अगर आप संगीत से दूर रहते हैं तो भी आप यहां की कलाकृतियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। इन कलाकृतियों से संगीत के सात सुरों को समझने का आपको एक मौका मिलेगा। इतना ही नहीं हर एक कलाकृति के पास आपको उससे संबंधित राग और थाट की जानकारी भी मिलेगी। साथ ही साथ आप इन्हें बजा भी सकते हैं। इसके अलावा पार्क में ओपन एयर थिएटर भी है जो लोगों को काफी पसंद आने वाला है। ऐसे में यह पार्क परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है।
क्या है पार्क की टाइमिंग
हार्मनी पार्क सुबह 11:00 बजे से रात के 10:00 तक खुला रहता है। वहीँ इस पार्क का उद्घाटन 18 जनवरी को हो चुका है, तो ऐसे में आप भी इस पार्क में जाकर यहां पर बनी कलाकृतियां देखकर और यहां के सुकून भरे वातावरण में दो पल बिता सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि आपको यहां पर रेस्टोरेंट और पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था मिल जाएगी।
एंट्री फीस
पार्क की एंट्री फीस की बात करें तो सोमवार से शुक्रवार तक बच्चों के लिए ₹30 और वयस्कों के लिए यह ₹50 तय की गई है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को इसका टिकट ₹100 हो जाता है।
फिलहाल इस पार्क में अभी कुछ चीज और है जो जल्द ही लोगों के लिए खोल दी जाएगी जैसे कि अगर आप खेल प्रेमी हैं तो आपको बता दें कि इस पार्क में जल्द ही स्पोर्ट्स एरीना खोला जाएगा। जिसमें बास्केटबॉल फुटबॉल क्रिकेट और हॉकी की भी सुविधा मिलेगी।
वही सेल्फी खींचने वालों के लिए भी यहां पर कई सेल्फी डेस्टिनेशंस बनाए गए हैं। इस पार्क में आपको टाइटेनिक सेल्फी प्वाइंट भी मिल जाएगा यहां स्कैल्प मटेरियल से बनाए गए टाइटेनिक जहाज में बैठकर आप आराम से अपनी सेल्फी खींच सकते हैं।