×

Lucknow Kapoorthala Market: लखनऊ के इस मार्केट में करें शॉपिंग, मिलेगा कम रेट में लेटेस्ट डिजाइन

Lucknow Kapoorthala Market: आज हम आपको लखनऊ के कपूरथला मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बहुत ज्यादा फेमस है

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 20 May 2024 1:15 PM IST (Updated on: 20 May 2024 1:16 PM IST)
Lucknow Kapoorthala Market
X

Lucknow Kapoorthala Market  (Photos - Social Media)

Lucknow Kapoorthala Market : ऐसे तो हमारे देश में विभिन्न प्रकार की संस्कृति और विरासत पाई जाती है इनमें से एक राजधानी लखनऊ का नाम भी शामिल है दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को नबावों का शहर कहा जाता है। यहां कि शान और शौकत देखने लायक होती है यहां पर पुराने जमाने से लेकर मॉडर्न स्टाइल के जलवे हैं फैशन का इस शहर से काफी पुराना रिश्ता माना जाता है यहां पर आपको चिकनकारी से लेकर आई वर्क जी सट्टा पट्टी कि कल देखने को मिलेगी यहां पर आपको मॉडर्न स्टाइलिश कपड़े ज्वेलरी एसेसरीज से लेकर हर एक चीज बहुत ही किफायती दाम में मिल सकेगा तो चलिए अगर आज आप कोई सस्ता और केफायती मार्केट ढूंढ रहे हैं तो हम आपकी मदद करते हैं दरअसल आज हम आपको कपूरथला मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बहुत ज्यादा फेमस है इसका नाम कई बार फिल्मों में भी लिया जा चुका है आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पंजाब में यह एक फेमस टाउन भी है

मिलेगा लेटेस्ट कलेकशन (You Will Get Latest Collections)

इस मार्केट में आपको पंजाबी फैशन बहुत कम ही मिलेगा लेकिन लखनऊ भी आइटम बहुत ज्यादा मिलेगा यह मार्केट आपको अप टू डेट मिलेगी यहां आपको मेट्रो सिटीज की मार्केट जैसी फीलिंग आएगी लेटेस्ट कलेक्शन के साथ यहां आपको टीवी सीरियल में दिखने वाले कपड़े मिल जाएंगे यहां आपको बड़े शॉपिंग स्टोर से लेकर शोरूम भी मिलता है स्ट्रीट सीड शॉप भी मिल जाएगीअगर आपको बारगेनिंग करना आता है तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट रहेगी यहां आप जरूर के सारे सामान खरीद सकते हैं वह भी एकदम कम रेट में

Lucknow Kapoorthala Market


खरीदें ये सामान (Buy This Things Here)

इस मार्केट में आपको लोअर टी-शर्ट शर्ट स्कर्ट और बहुत सारी ड्रेस मिल जाएगी इसके अलावा आपके यहां पर कुर्ती सलवार कमीज आदि फैशनेबल मिल सकती है अगर आपको चिकनकारी ड्रेस चाहिए तो इसमें भी आपको फैंसी लुक वाली कुर्तियां मिल जाएगी खास बात तो यह है कि यहां पर आपको ब्रांडेड एसेसरीज की कॉपी कैट भी मिल सकती है वह भी बहुत ही सस्ते दामों में अगर आप शादी की शॉपिंग करना चाहती हैं तो यहां जा सकती है फुटवियर के अलावा यहां पर आपको बहुत सारे सामान मिल जाएंगे बारगेनिंग करने में एक्सपर्ट लोग हजार का सामान 600 से 700 में खरीद सकते हैं आप यहां पर नाइट ड्रेस भी खरीद सकती हैं

Lucknow Kapoorthala Market


ऐसे पहुंचे मार्केट (How To Reach)

यह मार्केट कभी भी पूरी तरह से बंद नहीं होता हालांकि मंडे को इस मार्केट में चुनिंदा कुछ दुकानें बंद मिलेगी लेकिन सारी स्ट्रीट मार्केट लगी रहती है जहां से आप अपनी पसंद की चीज खरीद सकते हैं यहां जाने के लिए आपको निषाद गंज मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा यहां से आपको मार्केट में एंट्री पाने के लिए रिक्शा ले सकती हैं या फिर आप ऑटो और टैक्सी में भी यहां पहुंच सकती हैं हालांकि लखनऊ में सिटी बस की कोई कमी नहीं है अगर आप बस में सफर करना चाहती है तो आप बहुत कम पैसों में यहां पर पहुंच सकती हैं|



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story