TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Kashmiri Food Festival: होटल मैरियट में 11 दिवसीय 'दावत-ए-वाजवान' कश्मीरी फूड फेस्टिवल शुरू

Lucknow Kashmiri Food Festival 2023: राजधानी लखनऊ में 11 दिवसीय 'दावत-ए-वाजवान' कश्मीरी फूड फेस्टिवल का आगाज़ हो गया है। ये गोमती नगर के विभूति खंड स्थित होटल फेयरफील्ड बाई मैरियट में गुरूवार से प्रारंभ हो चुका है।

ashutosh
Report ashutosh
Published on: 15 Dec 2023 9:15 AM IST (Updated on: 15 Dec 2023 9:15 AM IST)
Lucknow Kashmiri Food Festival 2023
X

Lucknow Kashmiri Food Festival 2023 (Image Credit-Newstrack)

Lucknow Kashmiri Food Festival 2023: गोमती नगर के विभूति खंड स्थित होटल फेयरफील्ड बाई मैरियट में गुरुवार से 11 दिवसीय 'दावत-ए-वाजवान' कश्मीरी फूड फेस्टिवल की शुरूआत हुई। जनरल मैनेजर सचिन मल्होत्रा ने बताया कि होटल फेयरफील्ड बाई मैरियट हमेशा अपने मेहमानों के लिए कुछ अलग स्वाद लेकर आता है। जिसके मद्देनजर इस महीने 14 से 24 दिसंबर तक कश्मीरी फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई। सचिन मल्होत्रा का कहना है कि लोगो के बठने के लिए शिकारा , बच्चो के लिए किड्स जॉन सेल्फी बूथ और कश्मीरी फूड के लिए लाइव काउंटर बनाया गया हैं बच्चों के लिए किड्स जोन, सेल्फी बूथ व कश्मीरी फूड के लाइव काउंटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि डिनर में बुफे की व्यवस्था की गई हैं। जहां आकर मेहमान आनंद उठा सकते हैं। बेवरेज व अनलिमिटेड फूड के लिए भी ऑफर रखे गए हैं।

'दावत-ए-वाजवान' कश्मीरी फूड फेस्टिवल की हुई शुरुआत

प्रख्यात शेफ फारुख अहमदवानी ने बताया कि कश्मीरी फूड में लाइव काउंटर पर चिकन कण्टी, गाद मेथी टिक्का, तबक माज़, रिसता, गुस्तबा, मेथी माज़, स्टीम राइस, लवासा जैसे व्यंजन रखे गए हैं।

Lucknow Kashmiri Food Festival 2023 (Image Credit-Newstrack)

वहीं मेन कोर्स में गोगजी मसाला और कश्मीरी राजमा और करम हाक और मूजी आत्यादि है।

Lucknow Kashmiri Food Festival 2023 (Image Credit-Newstrack)

असिस्टेंट फूड एंड बेवरेज मैनेजर जितेंद्र सिंह के अनुसार, होटल में व्यंजनों के साथ संगीत का मजा भी लिया जा सकता है, इसके लिए हर एक दिन कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Lucknow Kashmiri Food Festival 2023 (Image Credit-Newstrack)

24 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पे ग्रांड सेलिब्रेशन का आयोजन किया हैं जो" क्रिसमस इन कश्मीर" का नाम दिया गया हैं। यहाँ इन कश्मीर, सूफी संगीत, मैजिक शो ,टैटू आर्टिस्ट जैसे कार्यक्रम होंगे।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story