TRENDING TAGS :
Lucknow Ke Chaurahon Mein Badlaav: लखनऊ के इन चौराहों के डिज़ाइन में होने जा रहा बदलाव, जानिए कैसा होगा अब इनका डिज़ाइन
Lucknow Ke Chaurahon Mein Badlaav: लखनऊ में जल्द ही कुछ चौराहों का डिज़ाइन बदलने वाला है ऐसे में आइये जानते हैं कौन से हैं ये तिराहे और चौराहे जिनका जल्द होगा सुंदरीकरण।
Lucknow Ke Chaurahon Mein Badlaav: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 11 चौराहों का रूप रंग बदलने की तैयारी की जा रही है इन 11 चौराहों के डिजाइन को बदला जा रहा है। यहाँ पर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने वाला है। जिसके लिए इसी महीने से टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। ये फैसला इसलिए लिया गया है जिससे आवागमन में वाहनों को सुविधा मिल सके। ऐसे में शहर के लगभग 11 तिराहों और चौराहों की डिजाइन बदलने वाली है। आइये जानते हैं कौन से हैं ये तिराहे और चौराहे जिनका डिज़ाइन जल्द बदलने वाला है।
लखनऊ के इन चौराहों के डिज़ाइन में होने जा रहा बदलाव
लखनऊ के लगभग 11 तिराहों और चौराहों की डिज़ाइन में बदलाव किया जा रहा है। ऐसे इसलिए है क्योंकि यहाँ ट्रैफिक जाम की समस्या का लोगों को आये दिन सामना करना पड़ता था। ऐसे में यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले बिजली के खम्बों, ट्रैफिक सिग्नल के पोल आदि को शिफ्ट कर दिया जायेगा। साथ ही साथ अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे इस काम को करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण यानि एलडीए करीब 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। वहीं चौराहों को सुधारने के लिए टेंडर भी इसी महीने जारी कर दिए जाएंगे जिसका काम दिसंबर यानि अगले महीने से शुरू हो जाएगा। आपको बता दे कि इस निर्माण काम में शामिल है डालीगंज, मवैया, आलमबाग और कृष्णा नगर जैसे चौराहे और तिराहे।
किन चौराहों में होगा बदलाव
वाहनों के आवागमन की सुविधा के लिए और यहां पर जाम की स्थिति ना लगे इसलिए एलडीए तिराहों और चौराहों की डिजाइन में बदलाव करने जा रहा है। जिसमें बाधा बन रहे बिजली के खम्बों, ट्रैफिक सिग्नल के पोल आदि को शिफ्ट कर दिए जाएंगे साथ ही साथ अतिक्रमण हटाने का भी कार्य किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के जिन चौराहों पर ये काम शुरू होगा उनमें डालीगंज, मवैया, आलमबाग और कृष्णा नगर समेत शहर के कई चौराहे और तिराहे शामिल होंगे। साथ ही साथ इन चौराहों और तिराहों में एलडीए द्वारा सर्वे भी कराया गया है जिसमें यातायात को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए सर्वे किया गया जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही एक चौराहों और तिराहों की डिजाइन में बदलाव और सुधार का कार्य किया जा रहा है कुछ जगहों पर चौराहों पर गोल चक्कर व ट्रैफिक आईलैंड को फिर से डिजाइन किया जाएगा।
आपको बता दे कि ये कार्य इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों के अनुरूप सुरक्षा के लिए बंदोबस्त के साथ किया जाएगा इससे व्यस्त समय में भी चौराहा और तिराहों पर यातायात सरलता से चलता रहेगा और शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। वहीँ आगरा एक्सप्रेसवे से लखनऊ में प्रवेश करने पर नरौरा जंक्शन पड़ता है जहां पर आए दिन लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है इस जंक्शन पर गोल चक्कर नहीं होने की कारण यहां घंटों तक लोग जाम में खड़े रहते हैं। साथ ही साथ यहां हादसे का खतरा भी बना रहता है इसे ध्यान में रखते हुए जंक्शन पर रोटरी का निर्माण किया जाएगा, साथ ही डिवाइडर का विस्तार करते हुए स्पीड टेबल और रंबल ट्रिपल यानी छोटे स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे।
इन चौराहों और तिराहों की डिजाइन में होगा बदलाव
- सर्वोदय नगर तिराहा
- मवैया चौराहा
- एवरेडी तिराहा
- आईआईएम रोड
- ग्रीन कॉरिडोर तिराहा
- आलमबाग तिराहा
- विभूति खंड स्थित मधुरिमा तिराहा
- कृष्णा नगर चौराहा
इसके अलावा कुछ ऐसे तिराहे और चौराहे हैं जिनमें अभी भी सर्वे का काम किया जा रहा है जिनमें शामिल है :आईटी,लोकबंधु, इंजीनियरिंग कॉलेज, हनीमैन चौराहा, जानकीपुरम स्थित एकेटीयू और अटल तिराहा। इन चौराहों के डिजाइन और बदलाव के सुझावों के आधार पर इनका सुंदरीकरण किया जा रहा है और इसकी प्रक्रिया लगभग शुरू कर दी गई है।