×

Lucknow LDA Plots: लखनऊ विकास प्राधिकरण दे रहा लखनऊ में लॉटरी सिस्टम द्वारा प्लाट, 20 साल के बाद होगा कुछ ऐसा

Lucknow LDA Plots Registration: लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी एलडीए ने अपनी मोहन रोड योजना के तहत लगभग 20 साल बाद लॉटरी सिस्टम के ज़रिये लखनऊ में प्लाट देने का ऐलान किया है।

Shweta Srivastava
Published on: 20 Dec 2024 12:40 PM IST
Lucknow LDA Plots Registration
X

Lucknow LDA Plots Registration (Image Credit-Social Media)

Lucknow LDA Plots Registration: अगर आप भी लखनऊ में प्लॉट लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि अब आपके लिए एक सुनहरा मौका है। जी हां लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी एलडीए ने अपनी मोहन रोड योजना के तहत लगभग 20 साल बाद लॉटरी द्वारा जमीन मिलने की घोषणा की है। आइये जानते हैं कैसे आप भी इस योजना के तहत लखनऊ में अपना प्लाट ले सकते हैं।

लखनऊ में प्लाट लेने का सुनहरा अवसर

लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊवासियों के लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आई हैं जिसके तहत सेक्टर 3 4 6 और 7 में कुल 16 17 भूखंडों का पंजीकरण एक साथ खोलने की घोषणा की गई है। आइये विस्तार से जानते हैं क्या है यह ऑफर और कैसे आप भी इसमें पंजीकरण करवा सकते हैं।

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 20 साल के बाद लॉटरी के माध्यम से प्लॉट देने का ऐलान किया है जिसका मतलब है कि आप उत्तर प्रदेश की राजधानी में लोगों के लिए जमीन खरीदने का एक सुनहरा मौका है। एलडीए ने अपने मोहान रोड योजना के तहत सेक्टर 3,4,6 और 7 के भूखंडों का पंजीकरण एक साथ खोलने की घोषणा की है. इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में इन चार सेक्टरों का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा।

वहीँ अगर इसके लिए विकास कार्यों की बात करें तो आपको बता दें कि इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। दरअसल विकास कार्यों में तेजी लाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिसमें स्थल पर मशीनों और श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर काम को जल्दी पूरा किया जा रहा है। फिलहाल अभी ग्राम कलियाखेड़ा में सेक्टर 6 का विकास कार्य काफी तेजी से चल रहा है यहां सड़कों की मार्किंग, सरफेस ड्रेसिंग और लेवलिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है।

साथ ही साथ आपको बता दें कि इस परियोजना के अंतर्गत सड़क निर्माण नाली और सीवर की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए 25 करोड रुपए तक प्रशासन खर्च कर रहा है। इतना ही नहीं पेड़ पौधों का मुआवजा वितरित करते हुए सेक्टर 34 और 7 में भी विकास कार्यों की शुरुआत की जा रही है। इन सेक्टरों में कुल 1617 भूखंड विकसित किए जाएंगे जिनका आकार 112.5 वर्ग मीटर से लेकर 450 वर्ग मीटर तक होगा। वहीँ सेक्टर 4 के ग्रुप हाउसिंग के लिए 22 भूखंड और 18 बड़े पार्क भी बनाए जाएंगे जिससे लोगों को कई तरह की सुविधा मिल सके।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story