×

Lucknow Mail Adds 2 Coachs Extra: लखनऊ मेल में जुड़ेगा दो अन्य कोच, यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं

अगर आप भी लखनऊ मेल में सामान्य और जनरल श्रेणी में यात्रा करना चाहते हैं तो लखनऊ मेल का सफर अब और भी सुविधाजनक होने जा रहा है।

Shweta Srivastava
Published on: 6 Dec 2024 1:09 PM IST
Lucknow Mail Adds 2 Coachs Extra
X

Lucknow Mail Adds 2 Coachs Extra (Image Credit-Social Media)

Lucknow Mail Adds 2 Coachs Extra: भारतीय रेलवे सेवा एशिया की सबसे बड़ी रेलवे सेवा है वही प्रतिदिन हजारों लोग इससे यात्रा करते हैं। ऐसे में उत्तर रेलवे द्वारा एक बड़ा फैसला लेते हुए लखनऊ मेल में आम यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। जिसमें दो जनरल और एक स्लीपर कोच जोड़ दिए गए हैं। इसे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

लखनऊ मेल में जुड़ेगा दो अन्य कोच

उत्तर रेलवे ने लखनऊ मेल में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो कोच बढ़ाने का फैलसा लिया है। जिससे आम यात्रियों के लिए काफी आसानी हो जाएगी। उत्तर रेलवे द्वारा यह कदम के यात्रियों के फायदे और उनकी आरामदायक व सुखद यात्रा के लिए उठाया गया है। जिससे लखनऊ मेल हर यात्री के लिए किफायत और आरामदायक यात्रा हो सके। वहीँ ट्रेन में अब कुल 23 कोच हो गए हैं।

बताया जा रहा है की यात्रा की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस वीआईपी ट्रेन में अब दो जनरल और एक सामान्य पर कोच स्थाई रूप से जोड़े जाएंगे। इस बदलाव से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही साथ सामान्य कोचों में यात्रा करना पसंद करने वाले लोगों के लिए टिकट की उपलब्धता की समस्या भी नहीं होगी।

आपको बता दें कि लखनऊ मेल अब कुल 23 कोचों के साथ संचालित होगी इसमें आठ स्लीपर, चार जनरल, तीन थर्ड एसी, दो थर्ड एसी इकोनॉमी, तीन सेकंड एसी, एक फर्स्ट एसी, और दो एसएलआर कोच होगा। आपको बता दें कि कोचों के इन पुनर्गठन का उद्देश्य आम यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करना है खासकर उन यात्रियों के लिए जो वीआईपी ट्रेन का अनुभव लेना चाहते हैं लेकिन सीमित संसाधनों की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाते थे।

उत्तर रेलवे लखनऊ के अनुसार यह सुविधा मुख्य रूप से यात्रियों को ध्यान में रख कर दी गई है। जिसकी वजह से जनरल और स्लीपर कोच को बढ़ाया गया है। आपको बता दें कि ये उत्तर रेलवे का कदम सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए विशेष रूप से काफी उपयोगी साबित होगा। जो पहले वीआईपी ट्रेन में यात्रा करने में असमर्थ थे।

वहीँ त्योहारों के दौरान जहां ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट और सीटों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था अब उनके लिए लखनऊ मेल में इस तरह की सुविधा से काफी दिक्कतें दूर हो जाएगी।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story