×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Market: खरीदारी से पहले चेक कर लें कहीं बंद तो नहीं लखनऊ ये बाजार, देखें ये नई लिस्ट

Lucknow Market Close Date and Time: लखनऊ के बाजारों की साप्ताहिक बंदी अलग-अलग दिनों पर निर्धारित की गई है। आइए यहां जानते हैं किस दिन कहां की बाजार बंद रहेगी।

Vidushi Mishra
Published on: 12 Aug 2022 8:11 AM IST
Lucknow Bazar
X

लखनऊ बाजार (फोटो- सोशल मीडिया)

Lucknow Market Close Date and Time: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बाजारों के खरीदार दीवाने हैं। दूर-दूर से लोग लखनऊ की अमीनाबाद, यहियागंज, आलमबाग, सहादतगंज आदि की बाजारों में खरीदारी करने के लिए आते हैं। लखनऊ की कुछ बाजारों में थोक का सामान भी मिलता है। जिसकी वजह से इन बाजारों साल के 12 महीनें खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में अब लखनऊ जिलाधिकारी डीएम अभिषेक प्रकाश ने बाजारों में दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बंदी के दिन का एलान नए कैलेंडर वर्ष को जारी करते हुए कर दिया है। जिसके चलते लखनऊ के बाजारों की साप्ताहिक बंदी अलग-अलग दिनों पर निर्धारित की गई है। आइए यहां जानते हैं किस दिन कहां की बाजार बंद रहेगी।

लखनऊ के बाजारों की इस दिन होगी बंदी
Lucknow markets will be closed on this day

सोमवार को बाजार बंद होंगी-

चारबाग गुरुनानक मार्केट, खुर्दही बाजार

मंगलवार को बाजार बंद होंगी-

बंगला बाजार, चिनहट, सतरिख रोड नगर निगम सीमा तक, मटियारी चौराहे से मल्हौर स्टेशन तक और अर्जुनगंज

बुधवार को बाजार बंद होंगी-

डालीगंज, खदरा, बाबूगंज, सीतापुर रोड़, आईटी क्रासिंग, निराला नगर, चांदगंज, इन्दिरानगर, निशातगंज, फैजाबाद रोड, महानगर, गोमतीनगर, संजय गांधी पुरम, मारुतिपुरम।

गुरूवार को बाजार बंद होंगी-

आलमबाग, चन्दरनगर, आर्दश नगर, मवैया, सिंगार नगर, गौरी बाजार, आशियाना, राजाजीपुरम, आलमनगर, आलमनगर रेलवे क्रासिंग से मोहान रोड पेट्रोल पम्प तक,कानपुर रोड, चारबाग, नाका हिन्डोला, पानदरीबा, गणेशगंज, फतेहगंज, अमीनाबाद, श्रीराम रोड, नजीराबाद, गुईन रोड, कचेहरी रोड, यहियागंज, मोलवीगंज, नादानमहल रोड़, राजा बाजार, चौक, गोल दरवाजा, सुभाष मार्ग, सहादतगंज, ठाकुरगंज, अशर्फाबाद, हरदोई रोड, नक्खास व विक्टोरिया स्ट्रीट, ऐशबाग, राजेन्द्र नगर, आर्यानगर, मोती नगर, मालवीय नगर, हैदरगंज, टिकैतगंज, पाण्डेगंज, सदर, कैन्ट रोड, हुसैनगंज, स्टेशन रोड (हुसैनगंज चौराहे तक) गुरूगोविन्द सिंह मार्ग, मुरलीनगर और तेलीबाग।

शुक्रवार को बाजार बंद होंगी-

गोसाईगंज, अमेठी, मलिहाबाद, दुबग्गा से काकोरी, मोहनलालगंज और नीलमथा बाजार।

शनिवार को बाजार बंद होंगी-

नगराम, बक्शी का तालाब और बन्थरा

रविवार को बाजार बंद होंगी-

हजरतगंज, लालबाग, शाहनजफ रोड, बाल्मीकी मार्ग, पार्क रोड, विधान सभामार्ग, हुसैनगंज चौराहा से हजरतगंज चौराहे तक, अशोक मार्ग, कपूरथला, लाटूश रोड, गुरुद्वारा रोड बासमण्डी चैराहा से नाका हिन्डोला चौराहा तक,बीएन रोड, हीवेट रोड, गौतम बुद्ध मार्ग, कैसरबाग चैराहा,गोलागंज, जगत नारायन रोड़ व माडल हाउस, ट्रान्सपोर्ट नगर।

ऐसे में लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश के आदेश के मुताबिक, लखनऊ के ये सभी बाजार हफ्ते में तय दिन के मुताबिक ही बंद रहेंगे।





\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story