Lucknow Road Trip: रोड ट्रिप पर जानें का बना रहे हैं प्लान, लखनऊ के पास की इन जगहों की जरूर करें सैर

Lucknow Road Trip: लखनऊ में इन जगहों पर करें दोस्तों के साथ सैर और उठाएं नवाबी होने का आनंद। पढ़ें विस्तार से पूरी खबर यहां।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 5 Dec 2023 8:00 AM GMT (Updated on: 5 Dec 2023 8:00 AM GMT)
Lucknow Road Trip
X

Lucknow Road Trip

Lucknow Road Trip : लखनऊ शहर नवाबों की राजधानी रहा है और उस समय की नवाबी शैली, सांस्कृतिक विरासत और विलासिता को अपनाए हुए है। यहां का खानपान, चिकन, मुगलई, अवदी और देशी खाना दुनियाभर में मशहूर है। इसके अलावा, शहर में अनेक प्राचीन मंदिर, मस्जिदें, इमामबाड़े, बाग और कई ऐतिहासिक स्थल हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। लखनऊ का शिल्पकला, आर्किटेक्चर और भव्य इमारतें इसे एक महान शहर बनाती हैं। तो चलिए आज हम आपको लखनऊ की इन जगहों की सैर जरूर करें।

मरीन ड्राइव

लखनऊ में जो सड़क गोमती नदी के किनारे बनी है, वह "मरीन ड्राइव" कहलाता है, जहां लोग जॉगिंग, व्यायाम और सुबह अपना समय बिताते हैं। इस सड़क लोगों के बैठने और आराम करने के लिए सीढ़ियां बनाई गई है। बता दें कि यहां का माहौल बहुत ही शांत है। खासकर युवाओं के लिए यह उनका पसंदीदा स्थान है। तो आप भी रोड ट्रिप के दौरान यहां की सैर कर सकते हैं।

जामा मस्जिद

आप लखनऊ शहर में छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा के अलावा अंबेडकर मेमोरियल पार्क भी घूम सकते हैं। बता दें कि इन किलो का निर्माण नवाब ने करवाया था, जिसे देखने देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया भर से लोग यहां पहुंचते हैं। यहां की बिरियानी, पहनावे-उढ़ावे लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। इसके अलावा, आप यहां पर जामा मस्जिद की भी सर कर सकते हैं। जिसे मोहम्मद अली शाह बहादुर ने बनवाया था। इसकी नक्काशी लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है।

फेमस मार्केट

वहीं, यदि शॉपिंग के शौकीन है तो लखनऊ का हजरतगंज मार्केट आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा। आप सैर करने के दौरान यहां पर जा सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक कलेक्शंस देखने को मिलेंगे जो कि काफी किफायती दाम में आपको मिल जाएंगे। यहां आपको चिकनकारी से लेकर यहां की संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story