×

Lucknow to Jaipur Trains: लखनऊ से राजस्थान तक का सफर आसान करती हैं ये ट्रेन, जानिए कितना लगता है किराय और समय

Lucknow to Jaipur Train Time and Ticket Price: आप भी लखनऊ से जयपुर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपको कुछ ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है। जो यह सफर आपके लिए और भी आसान कर देती है, आप ऑनलाइन माध्यम से भी इन ट्रेनों की बुकिंग कर सकते हैं।

Kajal Sharma
Published on: 7 April 2023 10:09 AM GMT
Lucknow to Jaipur Trains: लखनऊ से राजस्थान तक का सफर आसान करती हैं ये ट्रेन, जानिए कितना लगता है किराय और समय
X
Lucknow to Jaipur Train Time and Ticket Price (Image- Social media)

Lucknow to Jaipur Train Time Table and Ticket: लखनऊ से जयपुर तक जाने के लिए लोगों को कई तरह साधन मिल जाते हैं। लेकिन ट्रेन के जरिए यह सफर और भी आसान किया जा सकता है। जिसमें आपको खर्च भी ज्यादा नहीं देना होता और यात्रा भी सुविधपूर्वक हो जाती है। अगर आप भी लखनऊ से जयपुर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां आपको कुछ ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है। जो यह सफर आपके लिए और भी आसान कर देती है, आप ऑनलाइन माध्यम से भी इन ट्रेनों की बुकिंग कर सकते हैं।

लखनऊ से जयपुर जाती हैं यह ट्रेन (Lucknow Se Jaipur Jane Wali Train Ki Details)

14863Marudhar Exp

लखनऊ रेलवे स्टेशन से चलकर जयपुर जाने वाली यह ट्रेन 11 घंटे 40 मिनट में अपना सफर पूरा करती है। जिसमें 330 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होता है, इस ट्रेन में आपको कई तरह की सुविधा दी जाती है। जिससे आपका सफर आसान हो जाता है, इसके लिए आप ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं।

19270Pbr Express

लखनऊ से जयपुर जाने वाली यह ट्रेन नोर्थ लखनऊ से मिलती है, जो 13 घंटे 50 मिनट में अपना सफर पुरा करती है। इस ट्रेन में प्रति व्यक्ति किराया 415 रुपये है, जो आपका सफर आसान करने में सहायक है। यह ट्रेन आपको जयपुर जंक्शन तक छोड़ती है।

15715Garib Nawaz Exp

नोर्थ लखनऊ से मिलने वाली यह ट्रेन आपको 14 घंटे 15 मिनट में जयपुर पहुंचा देती है। जिसमें आपका प्रति व्यक्ति किराया 415 रुपये लगता है। यह ट्रेन लखनऊ नोर्थ से चलकर जयपुर तक जाती है। इसके आगे राजस्थान के दूसरे शहर जाने के लिए आपको अलग कंवेन्स लेना होता है।

19410Gkp Adi Exp

लखनऊ के नोर्थ से चलकर जयपुर तक जाने वाली यह ट्रेन 13 घंटे 55 मिनट में अपना सफर पुरा कर लेती है। जिसमें आपको 375 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होता है, यह ट्रेन जयपुर रेलवे स्टेशन तक जाती है, जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दी जाती है।

Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story