×

Lucknow To New Delhi Train: कैसे तय करेंगे लखनऊ से दिल्ली का सफर, यहां जानें ट्रेन की डिटेल्स

Lucknow To New Delhi Train Information: लखनऊ और दिल्ली दोनों की ही गिनती देश के प्रमुख शहरों में होती है। चलिए इनके बीच ट्रेन के सफर की जानकारी आपको देते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 31 May 2024 3:18 PM IST
Lucknow To New Delhi Train Details
X

Lucknow To New Delhi Train Details (Photos - Social Media)

Lucknow To New Delhi Train Information: लखनऊ और दिल्ली दोनों ही हमारे देश के बड़े शहर है जो अपनी अपनी खासियत और इतिहास की वजह से पहचाने जाते हैं। लखनऊ जहां उत्तर प्रदेश की राजधानी है दिल्ली पूरे भारत की राजधानी है। लखनऊ से दिल्ली की दूरी की बात करें तो यह 554.9 किलोमीटर है। चलिए आपको बताते हैं कि ट्रेन से कैसे ये सफर किया जा सकता है।

लखनऊ से नई दिल्ली तक चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन (Fastest Train From Lucknow To New Delhi)

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सबसे तेज़ ट्रेन 82501 IRCTC TEJAS EXP है। नई दिल्ली पहुंचने में इस ट्रेन को 6घंटे 15मिनट का समय लगता है। यह ट्रेन लखनऊ LKO से 06:10:00 बजे निकलती है और 12:25:00 बजे नई दिल्ली NDLS पहुँचती है। Mon, Wed, Thur, Fri, Sat, Sun को ट्रेन नं. 82501 IRCTC TEJAS EXP संचालित होती है।

Lucknow To New Delhi Train Details


लखनऊ से नई दिल्ली तक चलने वाली सबसे सस्ती ट्रेन (Cheapest Train From Lucknow To New Delhi)

लखनऊ से नई दिल्ली के लिए सबसे सस्ती ट्रेन 14017 SADBHAVANA EXP है। लखनऊ और नई दिल्ली के बीच यात्रा पूरी करने में इस ट्रेन को 10घंटे 20मिनट का समय लगता है। यह ट्रेन लखनऊ LKO से 18:25:00 बजे निकलती है और नई दिल्ली NDLS में 04:45:00 बजे आती है, जो Fri को चलती है।

लखनऊ से नई दिल्ली तक चलने वाली अंतिम ट्रेन (Last Train from Lucknow To New Delhi)

लखनऊ से नई दिल्ली पहुँचने के लिए अंतिम ट्रेन 22419 SUHAILDEV SFAST है। लखनऊ और नई दिल्ली के बीच यात्रा करने में 8घंटे का समय लगता है। यह ट्रेन लखनऊ LKO से 23:55:00 बजे प्रस्थान करती है एवं नई दिल्ली NDLS में 07:55:00 बजे आती है। अंतिम ट्रेन Mon, Wed, Fri, Sun को चलती है।

Lucknow To New Delhi Train Details

लखनऊ से नई दिल्ली के लिए पहली ट्रेन (First Train From Lucknow To New Delhi)

22541 ANVT GARIB RATH लखनऊ से नई दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन है। यह लगभग 8घंटे 25मिनट में नई दिल्ली पहुंचती है। यह ट्रेन लखनऊ LKO से 01:05:00 बजे शुरू होती है और नई दिल्ली NDLS में 09:30:00 बजे आती है। यह ट्रेन Mon, Fri को संचालित होती हैं।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story