×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Top 5 Taxi Service's: इन ट्रेवल एजेंसीज़ से बुक करें लखनऊ में कार, जानिए कहाँ मिलेगी आपको उचित कीमत और सुविधाएं

Lucknow Top 5 Taxi Service's: लखनऊ शहर में अगर आप भी एक दिन के लिए कार बुक करवाना चाहते हैं तो यहाँ से करवा सकते हैं ये हैं यहाँ की टॉप ट्रेवल एजेंसीज़।

Shweta Srivastava
Published on: 3 Dec 2024 10:44 AM IST
Top 5 Travel Agencies in Lucknow
X

Top 5 Travel Agencies in Lucknow (Image Credit-Social Media)

Top 5 Travel Agencies in Lucknow: अगर आप भी किसी रोड ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं या आपको एक दिन के लिए चार पहिया वाहन की ज़रूरत है, तो आज हम आपको लखनऊ में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगें जहाँ से आप रेंट पर कार बुक कर सकते हैं। आइये डालते हैं इस लिस्ट पर एक नज़र।

लखनऊ में रेंट पर बुक करें कार

एक दिन की कार किराए पर लेना एक सुविधाजनक और किफ़ायती हो सकता है। छुट्टियों में अपने परिवार के साथ आनंद लेने के लिए लखनऊ में एक दिन के लिए किराए की कार आप इन जगहों से आसानी से बुक कर सकते हैं।

लखनऊ में ड्राइवर के साथ एक दिन की कार किराये पर

व्यावसायिक मीटिंग्स, शादियों और पार्टियों के लिए, ड्राइवर सहित कार भी आप किराए पर ले सकते हैं। ऐसे में आप अपनी ज़रूरत के अनुसार कार भी चुन सकते हैं। इसके लिए आपको बस ये तय करना है कि घूमने की जगह कौन सी होगी, वहां जाने का समय और कार के अंदर आपको कौन सी सुविधाएं चाहिए। कारों की व्यापक रेंज में से अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सर्वोत्तम एक दिवसीय कार किराये पर लें और इसे ऑनलाइन बुक करें। लखनऊ में सबसे कम कीमत की गारंटी पर ड्राइवर के साथ एक दिन की कार किराये पर बुक करें। आइये जानते हैं कि आप लखनऊ में कहाँ से कार रेंट पर ले सकते हैं।

1 . शिवदीप ट्रेवल (Shivdeep Travel)

लखनऊ कैंट में स्थित शिवदीप ट्रेवल आपको किफायती दाम पर गाड़ियां उपलब्ध करवाता है और साथ ही इनके पास कुशल ड्राइवर्स भी मौजूद हैं।

पता- दूसरी मंजिल, बप्पा कॉम्प्लेक्स, शहीद पथ मार्ग, लखनऊ कैंट, लखनऊ - 226002 (बेस्ट प्राइस विभाग के सामने)

फ़ोन नंबर- 08128250242

2 . अनमोल टूर एंड ट्रेवल (Anmol Tour and Travel)

विकास नगर, लखनऊ में स्थित अनमोल टूर एंड ट्रेवल आपको उचित दाम पर अच्छी सर्विस का वादा देता है।

पता- सेक्टर -5 रोड, विकास नगर, लखनऊ - 226022 (करियर कॉन्वेंट के पास)

फ़ोन नंबर- 08123857179

3 . अमित कुमार ट्रेवल्स (Amit Kumar Travels)

अमित कुमार ट्रेवल्स में भी आपको कुशल ड्राइवर्स और बेहतरीन सर्विस मिल जाएगी। लोगों द्वारा इसे 5 रेटिंग भी दी गयी है।

पता- रायबरेली रोड, तेलीबाग, लखनऊ - 226025 (साउथ सिटी गेट के पास)

फोन नंबर- 07411832990

4 .सिंगारी टूर एंड ट्रेवल्स (Singari Tour and Travels)

नरपत खेड़ा में स्थित सिंगारी टूर एंड ट्रेवल्स में आपको काफी अच्छी सुविधाएं मिलेंगीं साथ ही आपको इनकी कीमते भी पॉकेट फ्रेंडली लगेंगीं।

पता- पारा, नरपत खेड़ा, लखनऊ - 226017 (एस बी एन इंटर कॉलेज के पास)

फोन नंबर- 09725663767

5 . सिद्धार्थ ट्रेवल्स (Siddhatva Travels)

लखनऊ के अलीगंज में स्थित सिद्धार्थ ट्रेवल्स पर आपको एक से बढ़कर कार मिल जायेंगीं जो आप अपनी किसी मीटिंग, घूमने फिरने, आउट स्टेशन जाने, शादी या किसी भी आयोजन के लिए बुक कर सकते हैं।

पता- कपूरथला चौराहा, अलीगंज, लखनऊ - 226024

फोन नंबर- 08460232395



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story