TRENDING TAGS :
Lucknow Unlimited Food: यहां भी सिर्फ पांच सौ रुपए में खा सकते है एक से एक आइटम वो भी अनलिमिटेड
Lucknow Unlimited Food Buffett: आमतौर पर बेस्ट और वैकल्पिक डिशों के साथ बुफेट को सिर्फ बार्बेक्यू से जोड़ा जाता था। लेकिन हम कहे की बेस्ट बुफेट के लिए आपके पास और भी विकल्प हो सकते है। जिनमे लखनऊ का एक रेस्टोरेंट बहुत ही फेमस है।
Lucknow Unlimited Food Buffett: लखनऊ के मेन मार्केट हजरतगंज में वैसे तो बहुत सारे रेस्टोरेंट है। जो लजीज खाना परोसने के लिए जाने जाते है। लेकिन हम आपके लिए एक जगह हम लेकर आए है। आमतौर पर बेस्ट और वैकल्पिक डिशों के साथ बुफेट को सिर्फ बार्बेक्यू से जोड़ा जाता था। लेकिन हम कहे की बेस्ट बुफेट के लिए आपके पास और भी विकल्प हो सकते है। जिनमे लखनऊ का एक रेस्टोरेंट बहुत ही फेमस है। जहां कई तरह के खाने के ऑप्शन के साथ ही हर तरह के अवसर को खास बनाने के लिए जाना जाता है। हम बात कर रहे है, द टेरेस का। जो हजरतगंज में रूफटॉप के लिए जाना जाता है। यह रेस्टोरेंट वर्ष 2004 से यानी पिछले 20 साल से द रेस्टोरेंट अपनी सेवा से लखनऊ वासियों के बीच जाना जाता है।
लोकेशन
हबीबुल्लाह एस्टेट रोड, हलवासिया हाउस के पास, 11 एम.जी. मार्ग, प्रस्तावित स्थान, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
ऐसे उठाए अनलिमिटेड खाने का लुत्फ
द टैरेस ऑल डे डाइनिंग एक खास ऑफर लेकर आया है। जिसमे यह रेस्टोरेंट खास अनलिमिटेड फूड के साथ अनलिमिटेड हैप्पीनेस सर्व करते है। यहां 500 रूपए में आपको अनलिमिटेड खाना मिलेगा। जहां आपको स्टार्टर, लाइव काउंटर, सैलेड, मेन कोर्स, रायता, चाट कॉर्नर के साथ डेजर्ट के भी ऑप्शन मिलते है।
अनलिमिटेड फूड में ये है मेन्यू
स्टार्टर में वेज कबाब, चिल्ली पोटेटो, वेज रोल, चिकन टिक्का, चिकन सेजवान, अमृतसरी फिश मिलते है।
चाट कॉर्नर में, गोलगप्पा, आलू मटर टिक्की, दही बल्ला, दही पापड़ी, समोसा चाट, भेल पूरी, राज कचौरी जैसी चीज मिलती है।
आपको इटालियन फूड की वैरायटी भी यहां मिल सकती है। सलाद में भी क्रीमी, कॉर्न, नूडल्स, स्प्राउट, जैसे कई तरह के सलाद मिलते है।
मेन कोर्स आइटम, दाल मखनी, दाल तड़का, दम आलू, स्टीम राइस, वेज बिरयानी, मलाई कोफ्ता, पनीर बटर मसाला, कढ़ाई पनीर, नूडल्स, फ्राइड राइस, मंचूरियन, पनीर चिल्ली ये वेज फूड के ऑप्शन मिलेंगे।
साथ ही मैं कोर्स में नॉनवेज में चिकन चिल्ली, बटर चिल्ली चिकन, कढ़ाई चिकन, मटन बिरयानी, कीमा मटर, फिश करी उपलब्ध है।
डेजर्ट, डिजर्ट में आपको यहां गुलाब जामुन, मूंग दाल हलवा, शाही टुकड़ा, फिरनी, एसोर्टेड केक, चॉकलेट वॉलनट पुडिंग, एसोर्टेड आइसक्रीम ।
फूड आइटम्स
द टैरेस एक बहु-व्यंजन रेस्तरां हैं। जो भारतीय, मुगलई, चाइनीज और कॉन्टिनेंटल लजीज व्यंजनों में विशेषज्ञता रखते हैं। जहां खाकर आप तुरंत उनके खाने को अपना पसंदीदा बना लेंगे। यहां आपको उत्तर भारतीय, और अवधी खाने के लिए भी जाना जाता है।
द टैरेस में क्या क्या है?
कैजुअल डाइनिंग, क्विक बाइट आउटलेट, कॉकटेल बार, लाउंज बार, सैलेड बार, टेक अवे, फुल बार के लिए जाना जाता है।
औसत लागत
यहां आप यदि दो लोग आते है तो, उनके लिए एक औसत 1500 रुपए से 2000 रुपए तक का रखकर चल सकते हैं
रेस्टोरेंट में बैठने के प्रकार
द टैरेस आपको अलग अलग तरह से बैठकर खाने का एंजॉय करने का मौका देता है। जिसमे आपके बस इंडोर, आउटडोर, रूफटॉप जैसे कई विकल्प है।
- इनडोर बैठने की व्यवस्था
- आउटडोर बैठने की व्यवस्था
- रूफटॉप बैठने की व्यवस्था उपलब्ध है
मनोरंजन
यहां आपको मनोरंजन के भी साधन मिल सकते हैं। इंडोर और आउटडोर बैठने के साथ आप यहां लाइव स्पोर्ट्स स्क्रीनिंग का भी मजा उठा सकते है। लाइव मैच स्क्रीनिंग के साथ ही आप यहां बुक्स और मैगजीन पढ़ने का भी लुत्फ उठा सकते है।
- खाने की कौन सी सेवाएं यहां मिलती है?
- दोपहर के भोजन का मेनू
- रात्रिभोज का मेन्यू
- बच्चों का मेनू
- डेसर्ट
- स्ट्रीट फूड
- ब्रंच
- मांसाहारी
- फास्ट फूड
- शाकाहारी भोजन
विकलांग लोगो के लिए भी सुविधाएं
- हाई लेंथ चेयर सिटिंग अरेंजमेंट
- व्हील चेयर सुलभ लिफ्ट
- व्हील चेयर से सुलभ प्रवेश और निकास
- कार पार्किंग में व्हील चेयर उपलब्ध है
- व्हील चेयर सुलभ शौचालय
- व्हील चेयर पर बैठने की व्यवस्था
कुछ अतिरिक्त सेवाएं
- शराब परोसता है
- हुक्का धूम्रपान उपलब्ध है
- वाईफ़ाई
- कैंडल लाइट डिनर
- बैंक्वेट हॉल
- निजी भोजन
- आधी रात का बुफ़े उपलब्ध
- व्यावसायिक बैठकों के लिए उपलब्ध