TRENDING TAGS :
Lucknow Unlimited Food: 100/- रूपए में अनलिमिटेड चाइनीज फूड प्लैटर, राजाजीपुरम में ये है जगह
Lucknow Unlimited Food Shops: लखनऊ के राजाजीपुरम में आपको मिल रहा है अनलिमिटेड खाना जहां आप बिना कोई ज्यादा चार्ज दे खा सकते है। पेट और मन भरने तक खाते रहिए।
Lucknow Unlimited Food Shops: खाने के शौकिन लोगों के लिए हम लेकर आए है, खास जानकारी। आप भी चाइनीज, इटालियन के फूड आइटम्स के लिए पागल है। यानि आप भी इसे अनलिमिटेड खाना चाहते है। जहां आपको कम पैसे देने पड़े, लेकिन खान अनलिमिटाड मिले तो चलिए हम आपको लेकर चलते है लखनऊ। लखनऊ के राजाजीपुरम में आपको मिल रहा है अनलिमिटेड खाना जहां आप बिना कोई ज्यादा चार्ज दिए खा सकते है। पेट और मन भरने तक खाते रहिए।
लखनऊ के राजाजीपुरम एरिया में आप खाने का हैप्पी हावर जी सकते है। जिसे चाइनीज वाइनीज फूड स्टॉल में मिलने वाले अनलिमिटेड खाने के प्लैटर के साथ इंजॉय किया जा सकता है। राजाजीपुरम के डी ब्लॉक में ये दुकान आपको पंजाब नेशनल बैंक के पास मिल जाएगा। यहां आप चाउमीन, नूडल्स की वैरायटी, चिल्ली पोटैटो, मोमोज, मंचूरियन और बहुत कुछ इंजॉय कर सकते है। यहां आपको अनलिमिटेड खाना ऐसा नहीं है कि बहुत ज्यादा महंगी पड़े। आपको केवल एक नोट खर्च करना होगा वो भी 100/- का। तो बिना कुछ सोचे समझे चाइनीज खाने पहुंच जाइए हैप्पी हावर पर।
नाम: चाइनीज वाइनिज फूड स्टॉल
लोकेशन: डी ब्लॉक, नियर पंजाब नेशनल बैंक, राजाजीपुरम लखनऊ।
समय: दोपहर 12 बजे से शाम के 7 बजे तक आप यहां अनलिमिटेड खाने का लुत्फ उठा सकते है।
अनलिमिटेड प्लैटर में क्या है शामिल
चाइनीज वाइनिज फूड स्टॉल पर आपको चाइनीज खाने के कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे। जिसमे नूडल्स, चिल्ली गार्लिक नूडल्स, हक्का नूडल्स, स्पाइसी नूडल्स शामिल है। वहीं, फ्राइज, मंचूरियन, फ्राइड राइस, मोमोज विथ मायोनिज एंड चटनी मिल जायेंगे। जिसे आप रिफिल भी करा सकते है। यहां आपको खाने के लिए ओपन में बैठने की भी जगह मिलेगी। आपको अनलिमिटेड प्लैटर खाकर बहुत ही मजा आने वाला है। दूसरे मजे की बात यह है कि , यह अनलिमिटेड खाना आपको सिर्फ और सिर्फ 100/- रूपए में खाने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
कीमत : 100/- रूपए
और हां इनके चाइनीज फूड में किसी भी तरह के आर्टिफिशियल रंग और अजीनोमोटो का प्रयोग नहीं किया जाता है। ये लोग सभी चीजे अच्छे मसाले और हेल्थी तरीके से बनाते है। वो बात अलग है फास्ट फूड कभी हेल्दी नही हो सकती। कोई नही हफ्ते में डाइट से एक चीट डे निकालकर यहां पहुंच जाइए, अनलिमिटेड प्लैटर का मजा लेने के लिए।