TRENDING TAGS :
Lucknow UP Mahotsav: जानिए क्या है यू.पी महोत्सव में ख़ास, इतना सब मिलेगा आपको यहाँ
Lucknow UP Mahotsav: लखनऊ में इस समय यू.पी महोत्सव चल रहा है जहाँ आपको काफी कुछ ख़ास मिल जायेगा आइये जानते हैं क्या-क्या है यहाँ ख़ास।
Lucknow UP Mahotsav: अगर आप भी लखनऊ में रहते हैं और आपको भी शौक है मेलों का तो आप तैयार हो जाइए क्योंकि लखनऊ में एक के बाद एक कई सारे मेले लग रहे हैं और वही ऐसा ही एक मेला लगा है जानकीपुरम में जो की यू.पी महोत्सव के नाम से चल रहा है। आइये जानते हैं कबसे लगा है ये मेला और कबतक लगा रहेंगा और साथ ही आपको बताते हैं कि क्या-क्या है यहाँ ख़ास।
क्या है यू.पी महोत्सव में ख़ास
यू.पी महोत्सव में इस मेले में आपको कई खास चीजें मिल जाएगी। झूले से लेकर के शॉपिंग के लिए आपको यहां पर कई तरह की चीज मिलेगी। इसके अलावा आपको बता दे कि इस मेले में कश्मीरी सूट्स, हैंड क्राफ्ट का सामान, बच्चों के लिए खिलौने, ऊनी कपड़े, महिलाओं के लिए ज्वेलरी और बहुत सारा सामान मौजूद है।
आपको बता दें कि इस मेले में आपके लिए एंट्री फीस ₹40 रखी गई है साथ ही साथ 5 साल से कम उम्र बच्चों के लिए एंट्री फ्री है। यहां आपको शानदार क्रोकरी कलेक्शन भी मिल जाएगा साथ ही साथ कारपेट की विशाल रेंज भी यहां मौजूद है। इसके अलावा यहां पर आपको फर्नीचर की भी बेस्ट क्वालिटी मिल जाएगी।
वहीँ यहां पर सर्दियों के मद्देनज़र आपको कंबल रजाइयां और रजाई कवर की भी ढेरों वैरायटी भी मिल जाएगी। यहाँ आपको बच्चों के लिए ख़ास रजाईयां भी मिल जायेंगीं। इसके साथ ही यहां पर खाने-पीने का भी अच्छा इंतजाम मिल जाएगा। जहां पर आपको चाइनीस, मुगलई और कई तरीके व्यंजन मिल जाएंगे।
घर की साज सज्जा का सामान, लकड़ी से बने बर्तन और कई सारी ऐसी चीज मिलेगी जो आपको दुकानों पर जल्दी नहीं मिलती हैं। आपको बता दे यह मेला सर्कस ग्राउंड जानकीपुरम एक्सटेंशन पर लगा हुआ है और ये 13 जनवरी तक लगा रहेगा।
तो अब आप भी तुरंत यहाँ अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंच सकते हैं और इस मेले को खूब एन्जॉय कर सकते हैं।