TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Woolen Market: लखनऊ में वूलेन कपड़ों के लिए ये है बेस्ट मार्केट, स्टाइलिश, ब्रांडेड और सबसे सस्ता

Lucknow Woolen Market: लखनऊ में यहाँ मिलेंगे आपको बेस्ट वूलेन कपड़े जो होंगे बेहद स्टाइलिश, ब्रांडेड और सस्ते भी। अगर आप भी लखनऊ में हैं तो ज़रूर जाइये इन जगहों पर करने खरीदारी।

Shweta Srivastava
Published on: 29 Oct 2023 6:45 AM IST (Updated on: 29 Oct 2023 6:45 AM IST)
Lucknow Woolen Market: लखनऊ में वूलेन कपड़ों के लिए ये है बेस्ट मार्केट, स्टाइलिश, ब्रांडेड और सबसे सस्ता
X

Lucknow Woolen Market: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई ऐसी मार्किट हैं जहाँ आपको स्टाइलिश, ब्रांडेड और सबसे सस्ते वूलेन कपडे मिल जाएंगे। वहीँ आज हम जिस मार्केट की बात करने जा रहे हैं वहां अगर आप कभी नहीं गए हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप वहां ज़रूर जायेंगे।

लखनऊ वूलेन मार्केट

निक्सन बाज़ार

सर्दियाँ आते ही मार्केट वूलेन कपड़ों से सज जाती है लखनऊ की इस मार्केट में मिलेंगे आपको सबसे सस्ते वूलेन साथ ही इनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। हम बात कर रहे हैं लखनऊ शहर की निक्सन बाज़ार या निक्सन मार्केट की। निक्सन बाज़ार कटरा मकबूल गंज रोड, मकबूल गंज, घस्यारी मंडी, नाका हिंडोला, लखनऊ, में स्थित है। निक्सन मार्केट में आपको जीन्स से लेकर वूलन्स की ढेरों वैराइटीज मिल जाएंगी। यहाँ महिलाओं, पुरुषों से लेकर छोटे बच्चों के वूलन्स की भी विशाल रेंज मौजूद हैं। इतना ही नहीं आपको यहाँ कुछ लेटेस्ट फैशन से रिलेटेड चीज़ें भी मिल जाएँगी। यहाँ पर 100 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक की वैराइटी उपलब्ध है। जिसे आप अपने अनुसार बार्गेन भी कर सकते हैं। यहाँ ज़बरदस्त बार्गेनिंग होती है जिससे आपको सस्ते दाम में एक से बढ़कर एक कपड़े मिल जायेंगे। ये मार्केट सुबह 11 बजे पूरी तरह लग जाती है और रात 8 बजे तक यहाँ रौनक रहती है। वहीँ आपको यहाँ कुछ शॉप्स भी नज़र आएँगी जो हमेशा ही यहाँ मौजूद हैं। लेकिन वहीँ सर्दियाँ आते ही ये मार्केट पूरी तरह से गुलज़ार हो जाती है और यहाँ कई तरह की डिज़ाइन और प्रकार के कपड़े मिलने लगते हैं। आप भी इस वूलेन मार्केट में जाकर कई तरह के वूलन्स खरीद सकते हैं।

चौक की मार्केट

वूलेन कपड़ों के लिए आप चौक की गोल मार्केट सबसे बेस्ट मार्केट है। यहाँ आपको हलके वूलेन कपड़ों से लेकर वूलन्स की विशाल रेंज मिल जाएगी। इतना ही नहीं यहाँ जैकेट्स की भी ढेरों वैराइटीज उपलब्ध हैं। इसके अलावा ऊनी शाल और कश्मीरी शाल की भी रेंज आपको मिल जाएगी।

न्यू जापान होजरी

लखनऊ की सबसे बड़ी मार्केट अमीनाबाद में आपको न्यू जापान होजरी के नाम से शॉप मिल जाएगी जहाँ आपको कई वैराइटी में वूलन्स मिल जायेंगे। जापान होजरी में आपको कई दुकाने एक साथ मिल जाएँगी जो अमीनाबाद के एक ही गली में स्थित हैं।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story