×

Mahakumbh 2025: हेलीकॉप्टर में बैठकर देख सकते हैं इस बार महाकुंभ का भव्य नज़ारा, ज़्यादा पैसे भी नहीं करने पड़ेंगें खर्च

Mahakumbh 2025: अगर आप भी महाकुम्भ में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस बार आप यहाँ का नज़ारा हेलीकॉप्टर सकते हैं और वो भी काफी कम दाम में।

Shweta Srivastava
Published on: 4 Jan 2025 8:30 AM IST (Updated on: 4 Jan 2025 8:31 AM IST)
Mahakumbh 2025
X

Mahakumbh 2025 (Image Credit-Social Media)

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ को और भी भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है। ऐसे में पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की जा रही है। जी हां अगर आप भी इस बार महाकुंभ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दे कि आप हेलीकॉप्टर की यात्रा भी कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसके लिए आपको कितने कितने रूपए खरच करने होंगें।

हेलीकॉप्टर में बैठकर देख सकते हैं इस बार महाकुंभ का भव्य नज़ारा

अगर आप भी महाकुम्भ का नज़ारा हेलीकॉप्टर से देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस यात्रा के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। ऐसे में पर्यटन मंत्री ने भी बताया कि अगर आप हेलीकॉप्टर से महाकुंभ का नजारा देखना चाहते हैं तो आपको ₹3000 देने होंगे।

आपको बता दे कि इस बार महाकुंभ में 40 से ज्यादा देशों के गणमान्यों को भी आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही साथ इस बार मल्टी प्लेयर सुरक्षा व्यवस्था भी महाकुंभ में आयोजित की जाएगी।

जहां हेलीकॉप्टर से आप महाकुंभ का नजारा देख पाएंगे वहीं इसके लिए आपको ₹3000 ही खर्च करने पड़ेंगे। आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी ऐसे में महाकुंभ में पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। न सिर्फ उनकी सुरक्षा व्यवस्था और खाने-पीने को लेकर के बल्कि उनके मनोरंजन के लिए भी वॉटर एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स और हॉट एयर बैलून की सुविधा भी दी जाएगी। वहीँ सुरक्षा की बात करें तो भी इसके काफी तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। यहाँ पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा मिल सके इसके लिए इस बार घाट की लंबाई 8 से बढ़कर 12 किलोमीटर तक कर दी गई है। जिसका मतलब है कि जहां घाट में 1 किलोमीटर पहले ही 5.5 लाख वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। जिससे यहां पर आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इसके अलावा आपको बता दे कि महाकुंभ में 40 से ज्यादा देशों के गणमन्यों को भी आमंत्रित किया गया है ऐसे में भारत के विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों को भी यहां पर आमंत्रित किया जा रहा है। यही वजह है कि मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था के यहां काफी खास इंतजाम किये जा रहे है।

गौरतलब है कि महाकुंभ इस बार 13 जनवरी से लग जाएगा जो की 26 फरवरी तक चलेगा इतना ही नहीं कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी यहां पर आयोजन किया जाएगा जहां पर 10000 की क्षमता वाला गंगा पंडाल भी बनाया गया है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story