TRENDING TAGS :
Mahakumbh 2025 Photos: पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुम्भ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, तस्वीरों ने किया मंत्रमुग्ध
Mahakumbh 2025 Photos: महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही है ऐसे में यहाँ सुबह से लाखों लोग स्नान करने पहुंच रहे हैं। आइये तस्वीरों से समझते हैं कुम्भ की भव्यता को।
Mahakumbh 2025 Photos: महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है वहीँ आज पौष पूर्णिमा का पहला स्नान है। ऐसे में सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं ने यहां प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाई। वहीँ आज एक करोड़ भक्तों के पहुंचने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं भक्तों पर 20 क्विंटल फूलों की वर्षा भी की जाएगी। आइये तस्वीरों से महाकुम्भ की भव्यता का नज़ारा लेते हैं।
बेहद दिव्य है महाकुम्भ का नज़ारा
आपको बता दें कि करीब 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग के साथ महाकुंभ की शुरुआत हो रही है।
यहां देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज पहुंच रहे हैं और न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु भारी संख्या में कुंभ में स्नान करने आ रहे हैं।
ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जर्मनी, ब्राजील, रूस समेत करीब 20 देश से भक्त महाकुंभ में पहुंचेंगे वहीं हर 2 घंटे में संगम में दो लाख श्रद्धालु स्नान भी करेंगे।
ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ आने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि संगम पर एंट्री के सभी रास्तों पर भक्तों की भारी भीड़ आपको मिलेगी।
इतना ही नहीं वाहनों की एंट्री भी बंद कर दी गई है। यही वजह है कि श्रद्धालु बस और रेलवे स्टेशन से 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं।
लेकिन आपको किसी भी भक्त के चेहरे पर किसी भी तरह की थकान नज़र नहीं आएगी। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन काफी अलर्ट है।
ऐसे में करीब 60000 जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हुए हैं। पुलिसकर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को व्यवस्थित करने का प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं जगह-जगह पर आपको कमांडो और पैरामीट्री फोर्स के जवान भी तैनात नजर आ जाएंगे।
आम लोगों के अलावा आपको बता दें कि एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स महाकुंभ पहुंची है उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान भी किया और वो कल्पवास भी करेगी। इसके साथ ही महाकुंभ को लेकर गूगल ने भी खास फीचर की शुरुआत भी की है, जिसमे महाकुंभ टाइप करते ही पेज पर आपको वर्चुअल फूलों की बारिश नजर आ जाएगी।
वहीँ महाकुंभ से कई सारी ऐसी तस्वीरें भी आ रही है जिन्हें देखकर आप भी मंत्रमुग्ध रह जाएंगे कई दिनों से यह कहा जा रहा था कि इस साल का महाकुंभ बेहद दिव्य और भव्य होने वाला है जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है और ऐसा नजारा शायद ही अपने पहले कभी देखा होगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा मेला है और ऐसे में यहां पर करोड़ों लोग आ रहे हैं।
वहीँ कल यानी मकर संक्रांति पर शाही स्नान का पहला स्नान भी होगा, ऐसे में हर दिन श्रद्धालुओं की ये संख्या बढ़ती जाएगी। आपको बता दें कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की काफी ज़्यादा भीड़ उमड़ी है। वहीँ मेला अधिकारी में जो आकड़े जारी किये हैं उसके अनुसार सुबह 9 बजे तक 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर लिया था।