×

Maharashtra Railway Station Name: मुंबई के इन 8 रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम, जानें नए नाम और पूरी डिटेल्स

Maharashtra Railway Station Name Change: मायानगरी मुंबई अपनी चका चौंध और कभी ना रुकने वाली लाइफ के लिए पहचानी जाती है। चलिए यहां के कुछ स्टेशन के बारे में जानते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 21 March 2024 8:29 PM IST
Maharashtra 8 Railway Station
X

Maharashtra 8 Railway Station (Photos - Social Media)

Maharashtra Railway Station Name Change: हम में से सभी लोगों ने मुंबई महाराष्ट्र का नाम तो अवश्य ही सुना होगा। इसे सपनों की महानगरी कही जाती है। यहां लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए जाते हैं। जो लोग फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाना चाहते हैं। वह मुंबई जाकर अपनी मंजिल तय करते हैं। कई जगह आपने ऐसे देखे होंगे यहां जहां स्टेशनों पर अंग्रेजी के बजाय हिंदी लिखा रहता है। जी हां महाराष्ट्र सरकार ने ब्रिटिश काल में रखे गए मुंबई के आठ रेलवे स्टेशन के नाम बदलने की तैयारी कर ली है। जिसे सीएम एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद रेलवे स्टेशनों के नए नाम केंद्र सरकार की आखिरी मंजूरी के बाद लागू कर दिए जाएंगे। चलिए जानते हैं उन रेलवे स्टेशनों के बारे में विस्तार से।

मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

मुंबई सेंट्रल यहां का सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन माना जाता है जो कि आज भी इसी नाम से जाना जाता है। लेकिन केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इसका नाम बदलकर जगन्नाथ शंकर सेठ स्टेशन रख दिया जाएगा।

मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन


करी रोड स्टेशन

इसके अलावा मुंबई के सबसे प्रसिद्ध करी रोड स्टेशन का नाम बदलकर लालबाग स्टेशन कर दिया जाएगा।

करी रोड स्टेशन


सैड होस्ट रोड स्टेशन

बता दे कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर डोंगरी स्टेशन कर दिया जाएगा।

करी रोड स्टेशन


मरीन लाइंस रेलवे स्टेशन

बता दें कि मुंबई केस पुराने रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मुंबा देवी स्टेशन कर दिया जाएगा। यहां पर सारी लोकल ट्रेन गुजरती है।

मरीन लाइंस रेलवे स्टेशन


चरनी रोड स्टेशन

जल्द ही इस स्टेशन का नाम बदलकर गिरगांव स्टेशन कर दिया जाएगा। बता दें कि यह काफी बिजी रेलवे स्टेशन है।

चरनी रोड स्टेशन


कॉटन ग्रीन

मुंबई के कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कला चौकी स्टेशन रख दिया जाएगा। यहां दिनभर लोकल ट्रेनों की आवाजाही जारी रहती है।

कॉटन ग्रीन


किंग सर्किल

मुंबई के सबसे प्रसिद्ध किंग सर्किल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तीर्थंकर पार्श्वनाथ स्टेशन रख दिया जाएगा, जो की काफी बिजी रेलवे स्टेशन है।

किंग सर्किल


डाक यार्ड

मुंबई के लोकल ट्रेनों की लाइफ लाइन डाक यार्ड स्टेशन का नाम बदलकर मजकब स्टेशन कर दिया जाएगा। जो की काफी ज्यादा व्यस्त रेलवे स्टेशन माना जाता है।

डाक यार्ड




Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story