TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Malsi Deer Park Dehradoon: गर्मियों में घूमें देहरादून का मालसी डियर पार्क, बच्चों को यहां जमकर आएगा आनंद

Malsi Deer Park Dehradoon : बच्चों को अक्सर नई नई जगह जाने का शौक होता है। अगर आप बच्चों को किसी ऐसी जगह ले जाना चाहते हैं जहां उनका ज्ञान बढ़े। तो देहरादून पार्क एक बेस्ट जगह है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 26 Jun 2024 12:14 PM IST
Malsi Deer Park Dehradoon
X

Malsi Deer Park Dehradoon (Photos - Social Media)

Malsi Deer Park Dehradoon : देहरादून, देहरादून जिले का मुख्यालय है जो भारत की राजधानी दिल्ली से २३० किलोमीटर दूर दून घाटी में बसा हुआ है। ९ नवंबर, २००० को उत्तर प्रदेश राज्य को विभाजित कर जब उत्तराखण्ड राज्य का गठन किया गया था, उस समय इसे उत्तराखण्ड की अंतरिम राजधानी बनाया गया। देहरादून नगर पर्यटन, शिक्षा, स्थापत्य, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। बच्चों की जब छुट्टियां होती हैं तो वो यही सोचते हैं कि पैरेंट्स उन्हें किसी अच्छी जगह पर घूमने ले जाएं ताकि वो जमकर मौज मस्ती कर सकें। अगर आप देहरादून में रहते हैं या फिर यहां पर जा रहे हैं तो आप यहां के मालसी डियर पार्क में बच्चों को घुमा सकते हैं। ये पार्क घंटाघर से 10 से 12 किमी दूर मसूरी रोड पर मौजूद है। यहां। पर आप अपने बच्चों को वन्यजीव दिखाकर उनके बारे में जानकारी से सकते हैं। मालसी डियर पार्क एक छोटा सा प्राणि उद्यान है जो देहरादून में हिरणों की आबादी को देखने और पिकनिक मनाने के लिए सबसे अच्छा है।

बच्चों का जमकर होगा मनोरंजन (Children Will be Thoroughly Entertained)

देहरादून के इस पार्क में बच्चों का जमकर इंटरटेनमेंट होने वाला है। यहां पर बच्चों के लिए कई तरह के झूले लगे हुए हैं। यहां मोर, तोते, शुतुरमुर्ग, सिल्वर पीजेंट, गुलदार समेत कई पशु पक्षी नजर आएंगे। यहां पर मछलियां, हिरण, सांभर, मगरमच्छ भी रखे गए हैं। जानवरों के बारे में यहां जानकारी भी लिखी गई है। जो बच्चों के ज्ञान में इजाफा करेगी। देहरादून के स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी कई टूरिस्ट इस पार्क को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

Malsi Deer Park Dehradoon


कहां है मालसी डियर पार्क पार्क (Where is Malsi Deer Park?)

देहरादून का ये शानदार पार्क घंटाघर से राजपुर रोड डायवर्जन से मसूरी होते हुए मालसी जाकर मिलेगा। देहरादून जू के नाम से प्रसिद्ध इस पार्क में 30 रुपए की एंट्री टिकट लगती है। एक्वेरियम के 50 रूपये और गार्डन देखना है तो 10 रुपए लगते हैं।

Malsi Deer Park Dehradoon



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story