TRENDING TAGS :
Meerut-Lucknow Vande Bharat: लखनऊ-मेरठ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
Meerut-Lucknow Vande Bharat Express: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत 31 अगस्त से. पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअली दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी
Meerut-Lucknow Vande Bharat Express (Photos - Social Media)
Meerut-Lucknow Vande Bharat Express : मुरादाबाद मंडल से निकलने वाली तीसरी वंदे भारत जल्दी पटरियों पर दौड़ती हुई दिखाई देने वाली है। इसे लखनऊ मेरठ के बीच चलने की अनुमति मिल गई है। 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हरी झंडी दिखाएंगे। हापुड़, मुरादाबाद, बरेली होते हुए यह ट्रेन लखनऊ जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय अर्ध-हाई स्पीड ट्रेन और भारत की पहली बिना इंजन की ट्रेन है। यह पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्मित होने वाली पहली ट्रेन भी है।
राजा रानी एक्सप्रेस के रूट पर संचालन
राजा रानी एक्सप्रेस फिलहाल इसी रोड पर चलती है और इसी पर वंदे भारत का संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे बोर्ड ने इसकी सूचना जारी कर दी है जिसके बाद रेलवे तैयारी में जुटा हुआ है। मंडल के तीनों स्टेशन हापुड़, मुरादाबाद और बरेली में इसके स्वागत की तैयारी चल रही है। स्कूल के बच्चों और शहर के लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा और पहले सफर का अनुभव यात्रियों को मुफ्त में करने को मिलेगा। हालांकि रेलवे द्वारा चुनिंदा यात्रियों को पास जारी किए जाएंगे।
Meerut-Lucknow Vande Bharat Express
ऐसी है मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Meerut-Lucknow Vande Bharat Express Train Look)
यह ट्रेन सुविधाओं से उपयुक्त है इसमें चेहरा जाकर भोगियों लगी हुई है इसमें सामान्य चेयर कर और एग्जीक्यूटिव क्लास की टिकट होगी। मुरादाबाद से लखनऊ तक यह ट्रेन 5 घंटे में और मेरठ तक 2 घंटे से पहले पहुंचा देगी। राजरानी एक्सप्रेस मुरादाबाद से मेरठ तक ढाई घंटे और लखनऊ तक साढ़े 5 घंटे में पहुंचाती है।
Meerut-Lucknow Vande Bharat Express
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तारीख और किराया (Meerut-Lucknow Vande Bharat Express Train start Date And Fare)
रेलवे ने इस ट्रेन के नियमित संचालन की तारीख फिलहाल तय नहीं की है। उद्घाटन के एक सप्ताह के भीतर इसका नियमित संचालन शुरू करने की बात कही जा रही है। इसे दिल्ली मंडल द्वारा संचालित किया जाएगा। आनंद विहार लखनऊ वंदे भारत में मुरादाबाद से लखनऊ तक का किराया 1050 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1865 है। लेकिन इस ट्रेन का किराया क्या होगा फिलहाल यह तय नहीं किया गया हैI