TRENDING TAGS :
Mini Goa of Uttar Pradesh: सोनभद्र में स्थित है उत्तर प्रदेश का मिनी गोवा, नज़ारा देखकर खुश हो जायेगा आपका मन, इतने सस्ते में घूम लेंगें आप
Mini Goa of Uttar Pradesh: आज हम आपको उत्तर प्रदेश की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पहुंच कर आपको गोवा वाली फीलिंग आएगी वो भी बेहद कम बजट में जो स्थित है सोनभद्र में।
Mini Goa of Uttar Pradesh (Image Credit-Social Media)
Mini Goa of Uttar Pradesh: क्या आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपको कम बजट में गोवा वाली फीलिंग चाहिए तो आज हम आपको उत्तर प्रदेश की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पहुंचकर आपको लगेगा कि आप गोवा आ गए हैं। बिल्कुल सही पढ़ा आपने जी हां यह जगह गोवा में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में है और इसे उत्तर प्रदेश का मिनी गोवा कहा जाता है।
उत्तर प्रदेश का मिनी गोवा
अगर आपको भी गोवा वाली फीलिंग कम बजट में चाहिए और आपके पास समय भी काफी कम है तो ऐसे में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक ऐसी जगह है जहां पहुंचकर आपको लगेगा कि आप गोवा में ही आ गए हैं। सोनभद्र की मशहूर अबाड़ी में आपको अच्छे खासे पर्यटक की भी नजर आयेंगें। यहां यह लोग पिकनिक मनाने आते हैं। यह जगह सोनभद्र नगर मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जो कि जनपद के चोपन विकासखंड स्थित कोटा ग्राम पंचायत की अबाड़ी में है। हर साल यहां सैलानियों की भीड़ भी आती है लेकिन इसके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है।
Mini Goa of Uttar Pradesh (Image Credit-Social Media)
अबाड़ी मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता है जो की सोनभद्र जिले में स्थित है। यहां पर आपको दोनों तरफ हर पहाड़ों से घिरे मध्य में बहती नदी के निर्मल जलधारा मिलेगी। जो आपको काफी आकर्षक करेगी यहां पर न सिर्फ उत्तर प्रदेश से बल्कि मध्य प्रदेश से भी कई सैलानी आते हैं।
Mini Goa of Uttar Pradesh (Image Credit-Social Media)
ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और गोवा जाने के लिए ना तो आपके पास इतना बजट है और ना ही इतना समय है तो यह आपके लिए परफेक्ट जगह होगी। आपको बता दें कि यह वाराणसी शक्ति नगर राजमार्ग से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो की जंगल से सटा हुआ इलाका है।
खूबसूरत नजारों से भरा है यहां का दृश्य
Mini Goa of Uttar Pradesh (Image Credit-Social Media)