×

Monument Built By Aurangzeb: देश में औरंगज़ेब ने इन इमारतों का करवाया था निर्माण, जानिए कहाँ स्थित हैं ये और किस हालत में है आज

Monument Built By Aurangzeb: मुगल शासक औरंगजेब ने देश में कई इमारतों का निर्माण करवाया आइये जानते हैं कहाँ स्थित है ये और इस समय किस हालत में हैं ये।

Shweta Srivastava
Published on: 18 March 2025 11:24 AM IST
Monument Built By Aurangzeb
X

Monument Built By Aurangzeb (Image Credit-Social Media)

Monument Built By Aurangzeb: मुगल शासक औरंगजेब अपनी क्रूरता के लिए हमेशा से ही जाना जाता रहा है। वहीँ विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा के बाद से हर तरफ औरंगज़ेब और उसकी क्रूरता को लेकर हर कोई बात कर रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि औरंगजेब ने भारत के लिए क्या योगदान दिया यानी भारत में ऐसा क्या-क्या है जो औरंगजेब ने बनवाया है और ये कहाँ स्थित है।

देश में औरंगज़ेब ने कौन-कौन सी इमारतें बनवाई

भारत में मुगल शासक औरंगजेब ने भारत में 49 साल तक राज किया। अपने कार्यकाल में औरंगजेब ने भारत में कई इमारतें, मस्जिद और किले भी बनवाये। लेकिन औरंगजेब द्वारा बनवाई गयी इन इमारतों को उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली जितनी अन्य मुग़ल शासकों को मिली।

दरअसल औरंगजेब द्वारा बनवाई गई ये इमारतें उतनी प्रसिद्ध नहीं हुई जितना अकबर शाहजहां और जहांगीर के शासनकाल में बनवाई गयी इमारतें और निर्माण कार्य की सराहना हुई लेकिन औरंगजेब ने भी भारत में कई इमारतें बनवाई,आइये एक नज़र डालते हैं इस लिस्ट पर।

आलमगीर मस्जिद, वाराणसी

Monument Built By Aurangzeb (Image Credit-Social Media)

साल 1669 में औरंगजेब ने वाराणसी पर फतह हासिल करी इसके बाद अपनी मानद उपाधि "आलमगीर" के नाम पर उसने आलमगीर मस्जिद का यहां निर्माण करवाया। वहीँ आपको बता दें कि वाराणसी के पंचगंगा घाट पर बनी इस आलमगीर मस्जिद हिंदू और मुगल काल का खूबसूरत नमूना है। साथ ही दूर-दूर से लोग इसे देखने भी आते हैं।


मोती मस्जिद, दिल्ली

Monument Built By Aurangzeb (Image Credit-Social Media)

भारत की वर्तमान राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किले के अंदर एक छोटी और सुंदर मस्जिद है जिसे साल 1662 में औरंगजेब द्वारा सफेद संगमरमर से बनवाया गया था इस मस्जिद का रंग मोती की तरह चमकता था ऐसे में इसे मोती मस्जिद कहा गया।

औरंगाबाद शहर, महाराष्ट्र

Monument Built By Aurangzeb (Image Credit-Social Media)

साल 1653 में दिल्ली के बादशाह के रूप में औरंगजेब ने कई इमारतें का निर्माण कराया वहीं 1653 में औरंगजेब ने फतेह नगर को अपनी राजधानी बनाया और उसका नाम औरंगाबाद रखा। इतना ही नहीं औरंगजेब ने यहां अपने लिए महल और कई इमारतों का भी निर्माण कराया। लेकिन 16 जुलाई 2022 को शिंदे सरकार ने औरंगाबाद शहर नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया। वही औरंगाबाद शहर में औरंगजेब की बीवी दिलरस बानो बेगम की याद में उनके बेटे आजम शाह ने 1678 में एक मकबरा बनवाया।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story