×

Famous Resort in Goa: गोवा में है ये खूबसूरत सा रिसोर्ट, इतने सस्ते में मिलेगा रहना खाना सब

Famous Resort in Goa: अगर आप भी गोवा जाने की प्लानिंग कर रहे हम आपके लिए एक ख़ास जगह की डिटेल लाये हैं गोवा पहुंचकर आप यहाँ फुर्सत के कुछ पल बिता सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 30 Sept 2023 10:16 AM IST
Beautiful Place in Goa
X

Beautiful Place in Goa (Image Credit-Social Media)

Beautiful Place in Goa: भारत में जब भी कहीं घूमने जाने की बात आती है तो हर किसी की ज़ुबां पर जो पहला नाम होता है वो है गोवा। यहाँ का क्लाइमेट और यहाँ का एम्बियंस आपको हर बार अपनी ओर ज़रूर आकर्षित करता होगा। वहीँ क्लाइमेट की बात करें तो गोवा का क्लाइमेट समान रहता है, पूरे वर्ष में आमतौर पर उच्च तापमान 80 F (30 C) और कम तापमान 70 F (20 C) रहता है। जून और सितंबर के बीच यहाँ दक्षिण पश्चिम मानसून चलता है। राज्य में प्रतिवर्ष लगभग 115 इंच (3,000 मिमी) वर्षा होती है, जो अधिकांश मानसून के मौसम में होती है। ऐसे में अगर आप भी गोवा जाने की प्लानिंग कर रहे हम आपके लिए एक ख़ास जगह की डिटेल लाये हैं गोवा पहुंचकर आप यहाँ फुर्सत के कुछ पल बिता सकते हैं।

गोवा का ये है हॉट स्पॉट

अगर आप भी गोवा जाने के लिए काफी उत्सुक हैं तो आपको बता दें कि यहाँ वैसे तो आपके रहने और रिलैक्स करने के लिए ढेरों ओप्तिओंस मौजूद हैं लेकिन अगर आपका मन कुछ बेहद हटकर करने को चाहता है तो आप वाइल्डरनेस्ट नेचर रिज़ॉर्ट, चोरला घाट पहुंचना होगा। जहाँ आपको 7,500 रुपये से रूम्स मिल जायेंगे जिसमे आपको खाने और अन्य कई गतिविधियां करने का मौका मिलेगा। आइये जानते हैं कि क्या क्या सुविधाएं मिल जायेंगीं।

रिज़ॉर्ट सुविधाएं और गतिविधियाँ

  • • निजी प्लंज पूल कॉटेज
  • • वन दृश्य कॉटेज
  • • वैली व्यू कॉटेज
  • •फॅमिली कॉटेज
  • • वॉटरफॉल ट्रेक
  • • नाईट ट्रेक
  • • सनसेट पॉइंट ट्रेक
  • • ऑफ रोड ड्राइवर
  • • मेहदी
  • • मिट्टी के बर्तन
  • • कलाकेंद्र
  • • मचान और बोर्नफायर

• यह खूबसूरत इको-फ्रेंडली नेचर रिज़ॉर्ट सह्याद्री पहाड़ियों के जंगल के बीचों-बीच स्थित है, जो हरे-भरे हरियाली और झरनों के लुभावने दृश्यों, इन्फिनिटी पूल से घाटी के दृश्य, उच्चतम शिखर बिंदु तक ट्रेक और चमकदार शैवाल, जीव-जंतुओं और वनस्पतियों से घिरा हुआ है।

• यहाँ पहुंचकर आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाएंगे।

वाइल्डर्नेस्ट नेचर रिज़ॉर्ट गोवा के सबसे खूबसूरत रिसॉर्ट्स में से एक है, और उन परिवारों, कपल्स और दोस्तों के बीच पसंदीदा स्पॉट है जो प्रकृति के बीच एक साथ रहना और आराम करना चाहते हैं। वाइल्डर्नेस्ट रिज़ॉर्ट गोवा में तीन प्रकार के आवास विकल्प हैं जो सभी प्रकार के मेहमानों के लिए उपयुक्त हैं।

1 . वैली व्यू कॉटेज

बिस्तर से और वैली कॉटेज की बालकनी से भी स्वप्नगंधा घाटी का शानदार दृश्य दिखाई देता है।

2 . जंगल या फारेस्ट कॉटेज

ये आपको पूर्ण गोपनीयता प्रदान करता है क्योंकि जंगल कॉटेज पेड़ों और प्रकृति से घिरा हुआ है, जो हनीमून कपल्स के लिए सबसे बेस्ट है।

3 . फ़ैमिली वैली कॉटेज 1

ये कॉटेज बड़े परिवारों और दोस्तों के लिए सबसे बेस्ट है जहाँ सभी साथ रह सकते हैं। इन पारिवारिक कॉटेज में दो अलग शयनकक्ष भी हैं।.



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story