×

Most Beautiful Places in India: भारत में अब इन नई जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, जहां आपको भीड़ से मिलेगी राहत और दिल को मिलेगा सुकून

Most Beautiful Places in India: गोवा घूमने का बहुत लोगों का सपना होता है। लेकिन अगर आप गोवा घूम चुके हैं तो आप गोकर्ण घूमने का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि ये बहुत ही खूबसूरत जगह है। खास बात ये हैं कि यहां पर गोवा जैसी भीड़ नहीं होती है और ये आपके बजट में भी है।

Vidushi Mishra
Published on: 13 Jan 2023 8:12 AM IST
Thekkekadu
X

थेक्केकाडू (फोटो-सोशल मीडिया)

Most Beautiful Places in India: भारत में अगर आप एक ही जगह पर बार-बार घूम-घूमकर थक गए हैं तो अब आपके लिए हम कुछ और नई जगहों के विकल्प लेकर आएं हैं। वैसे तो ये जगहें आपके लिए बिल्कुल नई होंगी। लेकिन इन नई जगहों पर आपको नयेपन का एहसास होगा। यहां पर नई जगह और नए रास्तों का शानदार अनुभव होगा। साथ ही सबसे खास बात तो ये है कि इन जगहों में घूमने पर भीड़ कम मिलेगी और बजट भी नहीं बिगड़ेगा।

भारत में नई जगहों पर घूमें

हम्पी जा चुके हैं तो तंजावुर जाएँ

तंजावुर में आप समृद्ध ऐतिहासिक विरासत का आनंद ले सकते हैं। प्राचीन के साथ ही आधुनिक दक्षिण भारतीय सभ्यता के गठन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। धार्मिक महत्व होने के कारण यह स्थान सभी तीर्थयात्रियों के लिए बहुत महत्ता रखता है।

(Image Credit- Social Media)

यहां आप शिव गंगा गार्डन, आर्ट गैलरी, पैलेस और सरस्वती महल पुस्तकालय, संगीता महल की सैर करने जा सकते हैं। इसके साथ ही यहां का वातावरण आपको अलग और नया सा लगेगा।

गोवा जा चुके हैं तो गोकर्ण जाएँ

गोवा घूमने का बहुत लोगों का सपना होता है। लेकिन अगर आप गोवा घूम चुके हैं तो आप गोकर्ण घूमने का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि ये बहुत ही खूबसूरत जगह है। खास बात ये हैं कि यहां पर गोवा जैसी भीड़ नहीं होती है और ये आपके बजट में भी है। गोकर्ण में किसी भी मौके पर शांतिपूर्ण समुद्र तट में छुट्टियां बिताने के लिए जा सकते हैं।

नैनीताल जा चुके हैं तो तवांग जाएँ

आप में से कई लोग नैनीताल गए होंगे, लेकिन तवांग नहीं गए होंगे। इसलिए तवांग आपके घूमने के लिए बहुत बेस्ट जगह साबित हो सकती है। यहां हर तरफ हरियाली, खूबसूरत झीलें और स्वादिष्ट भोजन यात्रियों के लिए एक आल-इन-वन डेस्टिनेशन बनाता है। अरुणाचल प्रदेश में स्थित यह उत्तर पूर्वी सुंदरता आपको किसी भी तरह से निराश नहीं करेगी।

अल्लेप्पी जा चुके हैं तो थेक्केकाडू जाएँ

थेक्केकडू धीरे-धीरे अपने खूबसूरत बैकवाटर, आरामदायक रिसॉर्ट्स, मोहित कर लेने वाली हरियाली के लिए जाना जाता है।

(Image Credit- Social Media)

भीड़ वाली इस जगह पर आपको सुकून का एहसास होगा। यहां पर आप छुट्टियों में बारिश को छोड़कर किसी भी मौसम में घूमने का प्लान बना सकते हैं।

मनाली जा चुके हैं तो बीर बिलिंग जाएँ

मनाली को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, यही कारण है कि यह देश में सालभर सबसे ज्यादा पर्यटकों की भीड़ मनाली में होती है। ऐसे में अगर आप मनाली घूम चुके हैं तो बीर बिलिंग की सैर कर सकते हैं। यहां पर आपको घूमने के साथ कई सारे एडवेंचर करने का मौका भी मिलेगा।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story