TRENDING TAGS :
Richest Temple of India: क्या आप जानते हैं भारत के इन मंदिरों का नेटवर्थ कितना है? कितना चढ़ता है रोज़ चढ़ावा?
Richest Temple of India: आपको बता दें कि भारत में कुछ ऐसे मंदिर हैं जो सबसे ज़्यादा अमीर कहलाते हैं आइये जानते हैं कौन से हैं ये मंदिर और कितनी है इनकी नेटवर्थ।
Most Richest Temple of India: भारत और इससे बाहर कई ऐसे मंदिर हैं जहाँ हर दिन श्रद्धालू भर-भर के चढ़ावा चढ़ाते हैं वहीँ इन मंदिरों की अच्छी खासी नेटवर्थ भी है। आएये जानते हैं कितने अमीर हैं ये मंदिर और कितना चढ़ता है यहाँ चढ़ावा।
कितने अमीर हैं ये मंदिर (Most Richest Temple of India)
आज हम आपको कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ इतना चढ़ावा चढ़ता है कि इसे जानकार आपके होश उड़ जायेंगें। आइये एक नज़र डालते हैं इन मंदिरों पर।
तिरुमला तिरुपति मंदिर
आंध्र प्रदेश में स्थित है तिरुमला तिरुपति मंदिर जो सबसे अमीर मंदिर में टॉप पर है। आपको बता दें कि इस मंदिर का नेटवर्थ 2.5 लाख करोड़ रूपए है। जिसकी वजह से ये हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले आता है।
पद्मास्वामी मंदिर
केरल में स्थित पद्मास्वामी मंदिर हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यहाँ का मंदिर पूरे विश्व में बेहद प्रसिद्ध है साथ ही यहाँ के नेटवर्थ की बात करें तो ये 1 लाख 20 हज़ार करोड़ रूपए है।
स्वर्ण मंदिर
अमृतसर का स्वर्ण मंदिर भी सबसे अमीर मंदिरों की इस लिस्ट में शामिल है। जो हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर है। आपको बता दें कि इसका नेटवर्थ 2000 करोड़ रूपए है।
साईं बाबा मंदिर
शिरडी का साईं बाबा मंदिर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है और इस मंदिर के नेटवर्थ की बात करें तो ये 1800 करोड़ रूपए है। पूरे साल यहाँ दुनिया भर से लोग आते हैं और साईं बाबा के दर्शन करते हैं।
वैष्णो देवी मंदिर
माँ दुर्गा का वैष्णो देवी मंदिर जो भारत में जम्मू के कटरा में स्थित है हमारी इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है। यहाँ की कठिन चढ़ाई और मान्यता लोगों को अपनी बेहद आकर्षित करती है यहाँ लाखों लोग माता रानी के दर्शन करने आते हैं। वहीँ आपको बता दें इसका नेटवर्थ 500 करोड़ रूपए है।
सिद्धिविनायक मंदिर
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित है गणेश जी का सबसे प्रसिद्ध मंदिर सिद्धिविनायक। ये हमारी लिस्ट पर नेटवर्थ की अनुसार छठे स्थान पर है। आपको बता दें कि यहाँ की नेटवर्थ 200 करोड़ रूपए है।
जगन्नाथ मंदिर
पूरी का जगन्नाथ मंदिर भी हमरी इस लिस्ट में है जिसकी नेटवर्थ 150 करोड़ रूपए हैं।
सोमनाथ मंदिर
गुजरात का सोमनाथ मंदिर भी काफी प्रसिद्ध मंदिर है। जिसकी काफी ज़्यादा मान्यता है और हर साल लाखों लोग यहाँ दर्शन को आते हैं वहीँ इसकी नेटवर्थ की बात करें तो ये 100 करोड़ रूपए है।