TRENDING TAGS :
Delhi Museum Of Illusion: बच्चों की मौज मस्ती के हिसाब से बेस्ट है दिल्ली का यह म्यूजियम, यहां जमकर करें एंजॉय
Delhi Museum Of Illusion: फिलहाल छुट्टियां चल रही है और ऐसे में अगर आप अपने बच्चों को कहीं घूमने ले जाना चाहते हैं तो उन्हें दिल्ली के एक शानदार म्यूजियम में ले जा सकते हैं।
Delhi museum of illusion : दिल्ली भारत की राजधानी होने के साथ-साथ एक ऐसा शहर है जो अपने खूबसूरत पर्यटक स्थलों की वजह से पहचाना जाता है और बड़ी संख्या में लोग यहां पर घूमने फिरने और मौज मस्ती का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। फिलहाल समर वैकेशन चल रहे हैं और समर वेकेशन का मतलब होता है ढेर सारी छुट्टियां मौज मस्ती खाना पीना और घूमना। लेकिन फिलहाल जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही है उसमें बाहर निकलने पर किसी की भी तबीयत खराब हो सकती है और वह हीट वेव का शिकार हो सकता है।
धूप से नुकसान ना हो इसलिए एक्सपर्ट्स ने सभी को घर में रहने की सलाह दी है। लेकिन जब बच्चे घर में रहते हैं तो लगातार टीवी मोबाइल और इंडोर गेम खेल कर बोर हो जाते हैं। यह उनकी आंखों और शरीर के लिए भी ज्यादा ठीक नहीं है कि लगातार टीवी या मोबाइल का उपयोग किया जाए। ऐसे मैं आज मैं आपको दिल्ली एनसीआर की एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां आप अपने बच्चों के साथ बिना किसी टेंशन की एंजॉय कर सकते हैं।
म्यूजियम ऑफ इल्यूजन दिल्ली (Delhi Museum of Illusion)
दिल्ली के कनॉट प्लेस में म्यूजियम का इल्यूजन मौजूद है जो बहुत ही शानदार है। यहां पर सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बूढ़े भी इंजॉय कर सकते हैं। यहां पर ऐसे ऐसे इल्यूजन तैयार किए गए हैं जो आपको सिद्धि की जगह उल्टा घूमने और कभी-कभी खुद के गिरने का भी अहसास करवाते हैं। दुबई, न्यूयार्क, टोरंटो, पेरिस, इंस्तांबुल समय दुनिया के 15 देश में इस तरह के म्यूजियम मौजूद है लेकिन यह भारत का पहला म्यूजियम है। यहां आने के बाद बच्चे मौज मस्ती तो कर ही सकते हैं उनका नॉलेज भी बढ़ता है।
कितनी है टिकट म्यूजियम ऑफ इल्यूजन दिल्ली (How Much Is The Ticket Museum of Illusion Delhi)
यह म्यूजियम सोमवार से लेकर रविवार तक सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 तक जाने के लिए देसी नागरिकों के लिए ₹500 और विदेशी नागरिकों के लिए 850 रुपए लेता है। अगर आप यहां पर दोपहर 12:00 के बाद जाना चाहते हैं तो आपको 12 साल या उससे ऊपर के लोगों के लिए 600 रुपए, 3 से 11 साल के बच्चों के लिए 550 रुपए, सीनियर सिटीजन के लिए ₹500 का टिकट लेना होगा। यह जगह सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुली रहती है।