×

Mystical Faces Of Unakoti: बहुत रहस्यमई है उनाकोटी का ये तीर्थस्थल

Unakoti Tirth Sthal Ka Rahasya: उनाकोटी एक ऐसी जगह है जिसे भारत के सबसे रहस्यमयी जगहों में से एक माना जाता है। कहा जाता है कि इस जगह का नाम उनाकोटी इन मूर्तियों की वजह से ही पड़ा है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 27 Jun 2024 4:17 PM IST
Mystical Sculptures of Unakoti
X

Mystical Sculptures of Unakoti (Photos - Social Media)

Unakoti Tirth Sthal Ka Rahasya: इस दुनिया में एक से बढ़कर एक पर्यटक स्थल मौजूद है जिनमें से कुछ तो बहुत ही हैरान कर देने वाले हैं। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो घने जंगल और ऊंचे पहाड़ों के बीच चट्टानों को काटकर बनाई गई रहस्यमई मूर्तियां है। यह जगह उनाकोटी के नाम से प्रसिद्ध है। दरअसल यह एक बंगाली शब्द है जिसका अर्थ एक करोड़ से एक कम होता है। यानी यहां पर तराशी गई मूर्तियां 99 करोड़ 99999 है।

उनाकोटी में देवी देवताओं की है मूर्तियां

उनाकोटी एक ऐसी जगह है जिसे भारत के सबसे रहस्यमयी जगहों में से एक माना जाता है। उनाकोटी का अर्थ होता है करोड़ों में एक। कहा जाता है कि इस जगह का नाम उनाकोटी इन मूर्तियों की वजह से ही पड़ा है। ये सभी मूर्तियां हिंदू देवी देवताओं की हैं। पहाड़ों और जंगलों से घिरे इस जगह पर किसी ने इतनी मूर्तियां कैसे और क्यों बनाईं ये आज भी रहस्य है। इस जगह से भगवान शिव की भी कहानी जुड़ी है।

Mystical Sculptures of Unakoti

भगवान शिव से जुड़ी है कथा

इस जगह को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। उनमें से ही एक है भगवान शिव की। कहा जाता है कि एक बार भगवान शिव एक करोड़ देवी देवताओं के साथ कहीं जा रहे थे। जब ये सभी लोग उनाकोटी के पास पहुंचे तो तमाम देवी देवताओं ने कहा कि यहीं रुक कर विश्राम कर लेते हैं। भगवान शिव मान गए। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने एक शर्त रखी कि सभी को सुर्योदय होने से पहले उठना होगा। दूसरे दिन सूर्योदय से पहले सिर्फ भगवान शिव उठे। बाकी के देवी देवता सोये रह गए। इससे क्रोधित हुए भगवान शिव ने सभी को वहीं पत्थर बने रहने का श्राप दे दिया।

Mystical Sculptures of Unakoti

वहीं दूसरी कहानी भी भगवान शिव से ही जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि एक कालू नाम का शिल्पकार था, जो भगवान शिव और माता पार्वती के साथ कैलाश में रहना चाहता था। जब उसने तप करके भगवान शिव से ये वरदान मांगा तो भोले शंकर ने कहा कि अगर तुम एक रात में एक करोड़ मूर्तियां बना लोगे तो कैलाश जा सकते हो। कालू मूर्तियां बनाने में लग गया। लेकिन जब उसने सुबह मूर्तियां गिनीं तो उनमें एक मूर्ती कम थी औऱ इस वजह से वो कैलाश पर्वत नहीं जा सका। यही वजह है कि इस जगह को आज भी उनाकोटी कहते हैं।

Mystical Sculptures of Unakoti



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story