×

Vande Bharat Metro: गुजरात में इन 9 स्टेशनों से गुज़रेगी देश की पहली वंदे भारत मेट्रो, जानिए इसका किराया

Vande Bharat Metro Train: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro Train) का उद्घाटन करेंगें। जानिए क्या क्या मिलेगीं सुविधाएं और कितना होगा किराया।

Shweta Srivastava
Published on: 16 Sept 2024 12:58 PM IST
Vande Bharat Metro
X

Vande Bharat Metro (Image Credit-Social Media)

Vande Bharat Metro: 16 सितम्बर यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro Train) का उद्घाटन करेंगें। वहीँ आपको बता कि ये ट्रेन अहमदाबाद से भुज के बीच चलने वाली है। इतना ही नहीं इस ट्रेन की कई सारी खासियत भी हैं जो इसे और भी ज़्यादा ख़ास बनाती है। साथ ही आइये जानते हैं इसका किराया कितना होगा और क्या क्या और सुविधाएं मिलेगीं इसमें जो इसे अन्य मेट्रो से अलग बनाता है। आइये विस्तार से जानते हैं कैसी है देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन।

पहली वंदे भारत मेट्रो का क्या क्या होगा किराया और सुविधाएं

यूँ तो देश की पहली वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro Train) को दिल्ली और मुंबई सहित देश के बड़े शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की बनाया गया है लेकिन इसके अंदर कई ऐसी खसियत है जो इसे औरों से अलग करती है। आइये इसके टाइम रूट और टिकट के बारे में भी जान लेते हैं।

आपको बता दें कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन सुबह 5:05 बजे भुज से चलेगी और अहदाबाद सुबह करीब 10:50 पर पहुंच जाएगी। इसके बाद वो अहमदाबाद से वापस शाम 5:30 बजे रवाना होगी और फिर रात 11:10 बजे भुज पहुंच जाएगी।

Vande Bharat Metro (Image Credit-Social Media)

वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro Train) इस दौरान 9 स्टेशनों पर 2 मिनट रुकते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी वहीँ ये सप्ताह में 6 दिन चलेगी। वही ये रविवार को भुज चलेगी और शनिवार को ये अहदाबाद से नहीं चलेगी। इसके रूट की बात करें तो ये अंजार, गांधी धाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, वीरमगाम, चांदलोदिया और साबरमती स्टेशन पर रुकेगी।

वंदे भारत मेट्रो की स्‍पीड की बात करें तो ये एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी। ये ट्रेन 360 किलोमीटर का सफर महज़ 5 घंटे 45 मिनट में पूरा कर लेगी। वही इस ट्रैन की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

Vande Bharat Metro (Image Credit-Social Media)

कितना होगा वंदे भारत मेट्रो का किराया

देश की पहली वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro Train) का न्यूनतम किराया 30 रुपये होगा। साथ ही इस ट्रेन में 12 कोच होंगें जिसमे लगभग 1150 यात्री एक साथ यात्रा कर पायेंगें। इसका पहला रैक चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री यानी आईसीएफ (ICF) में तैयार हुआ है। इसके चलने से गुजरात के लोगों को काफी सुविधा होने की उम्मीद की जा रही है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story