TRENDING TAGS :
National Highway Facilities: नेशनल हाईवे पर फ्री में उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ
National Highway Facilities: देश में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हाईवे का इस्तेमाल सबसे ज्यादा लोग करते हैं। चलिए आज आपको हाइवे की सुविधाओं के बारे में बताते हैं।
National Highway Facilities Hindi: दुनिया भर में एक जगह से दूसरी जगह को जोड़ने के लिए सड़कों के जाल बिछाए गए हैं। जब लोगों को कही जाना होता है तब वह रेल और हवाई मार्ग के साथ सड़क मार्ग से जाना भी पसंद करते हैं। एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए अक्सर लोगों को हाईवे का सहारा लेते हुए देखा जाता है। यह रास्ता बड़ी गाड़ियों के हिसाब से अच्छा रहता है और जाम में भी नहीं फंसना पड़ता है। इसी के साथ सफर के दौरान जो लंबा समय लगता है वह भी कम हो जाता है। कई लोग नेशनल हाईवे का सफर तो करते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इस दौरान आपको कई तरह की सुविधा मिलती है। इसके लिए आपको बस कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है। चलिए आज हम आपको उन सुविधाओं के बारे में बताते हैं जो नेशनल हाईवे के सफर के दौरान दी जाती है।
फ्री में मिलती हैं सुविधाएं (National Highway Facilities Free)
देश में बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए नेशनल हाईवे की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। इनकी सुविधाओं को भी लगातार बेहतर बनाने की कोशिश हो रही है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग नेशनल हाईवे का सफर करते हैं और इन लोगों को कुछ खास सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
रुकने की सुविधा (National Highway Accommodation Facility)
हाईवे पर सफर की तरह नाप थकावट होने पर या कोई अन्य कारण होने पर यहां बने हुए ढाबे पर होकर आराम कर सकते हैं और शौचालय का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी की सुविधा भी यहां मुफ्त में मिलती है।
गाड़ी की दिक्कत (National Highway Car Trouble)
सफर के दौरान अगर आपकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाता है तो 1033 पर कॉल करके आप 5 लीटर तक पेट्रोल मंगवा सकते हैं। पेट्रोल आप तक पहुंचाने का डिलीवरी चार्ज फ्री होता है लेकिन आप को पेट्रोल का पैसा देना होगा। अगर गाड़ी खराब हो जाती है तो आप इसी नंबर पर फोन करके मैकेनिक या क्रेन भी बुला सकते हैं। मैकेनिक को बुलाने की सुविधा फ्री होती है लेकिन आपको काम का चार्ज देना पड़ता है।
इमरजेंसी फोन बूथ (National Highway Emergency Phone Booth)
नेशनल हाईवे पर नेटवर्क ना मिल पाने की वजह से कई बार समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ ऐसी समस्या हो रही है तो आप टोल पर रुक कर इमरजेंसी फोन बूथ का उपयोग कर सकते हैं।