×

UP Double Decker Bus Fare: यात्रियों को मिला तोहफा लखनऊ से पांच शहरों के लिए चलेगी डबलडेकर इलेक्ट्रॉनिक एसी बसें, किराया होगा बेहद कम

UP Double Decker Bus Fare: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इन पांच जगहों के लिए डबल डेकर इलेक्ट्रॉनिक एसी बस सेवा शुरू होने जा रही है। आइये जानते हैं लखनऊ से किन शहरों तक जाएगी ये और क्या होगा किराया।

Shweta Srivastava
Published on: 13 Nov 2024 3:59 PM IST
UP Double Decker Bus Fare
X

UP Double Decker Bus Fare (Image Credit-Social Media)

New Double Decker Electronic Buses in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रदेश के पांच शहरों में डबल डेकर बसें चलाई जाएंगी इसका किराया भी सामान से काफी कम होने वाला है और ये सभी बसें इलेक्ट्रॉनिक भी होगी। ऐसे में यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी। आइये जानते हैं लखनऊ से ये बसें किन पांच शहरों में चलेंगीं और इनका रूट क्या होगा

लखनऊ से पांच शहरों के लिए चलेगी डबलडेकर इलेक्ट्रॉनिक एसी बसें

लखनऊ से 5 बड़े शहरों के लिए डबलडेकर इलेक्ट्रॉनिक रोडवेज बसों को चलाने का ऐलान किया गया है.वहीँ खबर है कि पहले चरण में 20 बसें खरीदी जाएंगीं जिसके लिए टेंडर भी पास कर दिए गए हैं इन बसों के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी और साथ ही साथ इनका किराया भी काफी कम है तो आम लोगों के लिए ये बसें किसी तोहफे से कम नहीं होंगीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश की पहली ऐसी डबल डेकर इलेक्ट्रॉनिक सिटी बस का शुभारंभ किया नगरी परिवहन निदेशालय की ओर से यह बस कामता बस अड्डे से मौसी के लिए चलाई जाएगी वही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रशासन भी एक डबल डेकर इलेक्ट्रॉनिक बसों को चलाने जाने की योजना बना रहा है

रोडवेज प्रशासन ने पहले चरण में 20 बसों के लिए टेंडर जारी किया है वहीं बसों की आपूर्ति के लिए कई बड़ी कंपनियों ने आवेदन भी दिया है। आपको बता दें कि इन बसों को लखनऊ से 5 बड़े शहरों के बीच चलाया जाएगा। वही मिली खबर के अनुसार लखनऊ से यह सभी बसें अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर के बीच चलाई जाएगी। इसके साथ ही हर एक रूट पर चार-चार बसें चलेंगी।

बसों की खरीदारी की बात करें तो ये काम 3 महीने में पूरा होने की उम्मीद की जा रही है इसके बाद ये बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगीं। वहीँ खास बात ये है कि पहली बार रोडवेज में डबलडेकर बसों को शामिल किया जा रहा है फिलहाल अभी इसमें करीब 12000 बसें शामिल है जिसमें 3000 अनुबंधित है और बाकी रोडवेज की बसे हैं।

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी बसें ऐसी डबल डेकर होगी साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक भी होगी जो एक बार चार्ज करने पर 150 से 200 किलोमीटर तक चलेंगीं साथ ही साथ बस की दोनों मंजिलों पर कुल 65 सीटें होगी वहीँ आम बसों में 52 सीटें होती हैं सीटों के बढ़ने और डीजल के मुकाबले कम लागत की वजह से ही इसका किराया कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन इस पर अभी मंथन जारी है।

यात्रियों की सुविधा और डबलडेकर इलेक्ट्रॉनिक रोडवेज बसों को बेहतर बनाने के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे लखनऊ से अयोध्या, प्रयागराज वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर रोड पर कुल 12 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके लिए कई कंपनियों को जिम्मेदारी सौंपीं जाएगी। जिससे बसों के संचालन में कोई भी बाधा ना आए साथ ही साथ इसके लिए जल्द ही टेंडर भी किए जाएंगे इलेक्ट्रॉनिक बसों को रोडवेज बसों में शामिल किया जायेगा। वहीँ अभी डबलडेकर इलेक्ट्रॉनिक 20 बसें खरीदी जानी है जिसके लिए टेंडर भी दिए जा चुके हैं इन बसों के चलने से यात्रियों का जहां सफर आसान होगा वही किराया कम होने से आम आदमी भी सुविधापूर्वक इसमें यात्रा कर पाएगा।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story