No Airport in These Countries: दुनिया के वो देश जहाँ नहीं है एक भी एयरपोर्ट, जानिए कहाँ है ये

No Airport in These Countries: दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहाँ एयरपोर्ट नहीं है लेकिन फिर भी यहाँ दूर दूर से लोग आते हैं आइये जानते हैं कौन से हैं ये देश।

Shweta Srivastava
Published on: 2 Nov 2024 10:25 AM GMT
No Airport in These Countries
X

No Airport in These Countries (Image Credit-Social Media)

No Airport in These Countries: दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहाँ की अर्थव्यवस्था काफी कमज़ोर है साथ ही कुछ देश ऐसे भी है जो गरीबी का सामना कर रहे हैं। वहीँ आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आपको एक भी एयरपोर्ट नहीं मिलेगा। आइये जानते हैं कौन-कौन से हैं ये देश और आखिर ऐसा क्यों है।

इन देशों में नहीं है एक भी एयरपोर्ट

दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहाँ पर एयरपोर्ट नहीं है लेकिन वहीँ दुनिया भर के लोग यहाँ हर साल आते हैं। दरअसल इन देशों में न तो कोई एयरपोर्ट ही है और न ही अपनी कोई एयरलाइन्स लेकिन कमाल की बात ये है कि फिर भी यहाँ हर साल हज़ारों लोग आते हैं। आइये जानते हैं कहाँ है ये स्थान जहाँ लोग दुनिया के कोने-कोने से आते हैं। वहीँ इन लोगों को यहाँ तक पहुंचने के लिए किसी भी तरह के एयरपोर्ट की ज़रूरत नहीं होती है।

वेटिकन सिटी

आपको बता दें कि वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र राज्य है। यहाँ आपको एक भी एयरपोर्ट नहीं मिलेगा ये देश इटली के रोम शहर के मध्य में मात्र 0.49 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।

मोनाको

बिना एयरपोर्ट के देशों में अगला नाम मोनाको का है जहाँ आपको एक भी एयरपोर्ट नहीं मिलेगा। ये देश यूरोप में है और ये सबसे छोटा देश है। साथ ही आपको बता दें कि ये देश तीन तरफ से फ्रांस से घिरा हुआ है। ऐसे में अगर आपको यहाँ पहुंचना है तो आपको पहले फ्रांस आना होगा उसके बाद आपको बोट या कैब लेकर यहाँ तक आना होगा।

सैन मारिनो

हमारी इस लिस्ट में अगला नाम है सैन मारिनो यहाँ भी आपको एक भी एयरपोर्ट नहीं मिलेगा और इसके साथ ही साथ ये देश पूरी तरह से इटली से घिरा हुआ है ऐसे लिए आपको पहले इटली पहुंचना होगा। आप यहाँ रिमिनी एयरपोर्ट इटली पहुंचकर बाय रोड सैन मारिनो पहुंच सकते हैं।

लिकटेंस्टीन

ये देश 75 किलोमीटर में फैला हुआ है। यहाँ पर भी कोई एयरपोर्ट नहीं है लेकिन यहाँ तक आने के लिए लोग ज़्यूरिख एयरपोर्ट का सहारा लेते हैं।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story