×

IRCTC Booking Hotels: सिर्फ 100 रुपये में AC रूम, रेलवे स्टेशन पर सस्ते में कमरे, ऐसे करें बुक

IRCTC Booking Hotels: रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों के ठहरने के लिए डॉरमेट्री और कमरे की व्यवस्था की है। ये एसी और नॉन एसी दोनों में उपलब्ध होते हैं। खासबात ये है कि आपको ये डॉरमेट्री और कमरे काफी कम कीमत पर मिल जाएंगे।

Krishna Chaudhary
Published on: 2 July 2023 10:24 AM IST (Updated on: 2 July 2023 10:32 AM IST)
IRCTC Booking Hotels: सिर्फ 100 रुपये में AC रूम, रेलवे स्टेशन पर सस्ते में कमरे, ऐसे करें बुक
X
Online Hotel Room Booking Just One Hundred Near Railway Station(Photo: Social Media)

IRCTC Booking Hotels: देश में हर रोज करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। तमाम विसंगतियों के बावजूद रेलवे अभी भी लोगों के लिए परिवहन का सबसे उत्तम साधन है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोग खासतौर पर इस पर निर्भर हैं। भारतीय रेलवे अपनी लेटलतीफी के लिए भी कुख्यात है। लंबी दूरी की ट्रेनें अक्सर लेट हो जाया करती हैं। खासकर सर्दियों में तो समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में कोई बार यात्रियों को पूरी रात स्टेशन पर गुजारनी पड़ जाती है।

भारतीय रेलवे ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को होने वाली परेशानी को समझती है। इसलिए स्टेशनों पर ऐसे यात्रियों के लिए खास सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। 10-12 घंटे या उससे अधिक समय प्लेटफॉर्म पर बीताना मुश्किल है। ऐसे यात्रियों के लिए स्टेशन पर ही रूकने के लिए कमरे की व्यवस्था की गई है। ये कमरे बिल्कुल किसी होटल की तरह होते हैं। यहां वो सारी सुविधाएं मौजूद होती हैं, जो किसी होटल में ठहरने वालों को मिलती है।

किफायती दर पर पाएं कमरे

रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों के ठहरने के लिए डॉरमेट्री और कमरे की व्यवस्था की है। ये एसी और नॉन एसी दोनों में उपलब्ध होते हैं। खासबात ये है कि आपको ये डॉरमेट्री और कमरे काफी कम कीमत पर मिल जाएंगे। इसका किराया 50 रूपये से लेकर 100 रूपये से शुरू होता है। 12 घंटे और 24 घंटे के लिए बुकिंग मिलती है। इतने ही समय के लिए आप स्टेशन के आसपास मौजूद होटल में कमरा ढूंढ़ते हैं तो आपको कम से एक हजार रूपये के आसपास खर्च करना होता है।

कितना है किराया ?

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपलब्ध कमरे की कीमतें सुविधा और अवधि के हिसाब से तय होती हैं। उदाहरण के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को ही ले लें, यहां पर 12 घंटे की अवधि के लिए नॉन-एसी रूम की कीमत150 रूपये से शुरू होती है। जो सुविधा के अनुसार बढ़ती जाती है। वहीं, अगर आप 24 घंटे के लिए एसी कमरा बुक कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 450 रूपये खर्च करने होंगे।
इसी प्रकार यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां नॉन एसी डॉरमेट्री की कीमत 12 घंटे के लिए 50 रूपये से शुरू होती है। 24 घंटे की कीमत मात्र 75 रूपये है। एसी डबल बेडरूम की कीमत 12 घंटे के लिए 350 रूपये में और 24 घंटे के लिए 550 रूपये में उपलब्ध है। सुविधाओं के बढ़ने के साथ-साथ कीमतें भी बढ़ती जाती हैं।

कैसे करें बुकिंग ?

- सबसे पहले आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग इन करें।
- फिर माई बुकिंग पर जाएं।
- टिकट बुकिंग के नीचे रिटायरिंग रूम का ऑप्शन दिखाई देगा।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको रूम बुक करने का विकल्प दिखाई देगा।
- पीएनआर नंबर दर्ज करना नहीं होगा।
- कुछ निजी जानकारी और यात्रा संबंधी जानकारी भरनी होगी।
- पेमेंट के बाद आपका कमरा बुक हो जाएगा।
- आईआरसीटीसी द्वारा एक मैसेज से आपको सूचित कर दिया जाएगा।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story