×

India's Only Railway Station: देश के कोने कोने तक जाने के लिए मिलती है यहाँ से ट्रेन, जानिए यूपी का कौन सा है ये रेलवे स्टेशन

India's Only Railway Station: क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसा स्टेशन है जहाँ से आप देश के किसी भी कोने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। आइये जानते कौन सा है ये जंक्शन।

Shweta Srivastava
Published on: 18 March 2025 11:24 AM IST
Indias Only Railway Station
X

India's Only Railway Station (Image Credit-Social Media)

India's Only Railway Station: आज हम आपको भारत के कैसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप किसी भी स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। जी हां इस स्टेशन से देश के कोने-कोने तक ट्रेन जाती है आइये जानते हैं आखिर कौन सा है यह स्टेशन।

देश के कोने कोने तक जाने के लिए मिलती है यहाँ से ट्रेन

भारत में कई ऐसे स्टेशन है जिनका नाम काफी अनोखा है वहीं कहीं ऐसे स्टेशन भी है जिन्हें भूतिया माना जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप देश के किसी भी कोने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।

ऐसे में अगर आपको भी कहीं के लिए ट्रेन पकड़नी है और आपको अपने शहर से वहां के लिए ट्रेन नहीं मिल रही है तो आप इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं। जी हां क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इस रेलवे स्टेशन पर आप देश के किसी भी कोने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन की जहां से आप देश के हर कोने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। यह देश का इकलौता ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां से देश के चारों दिशाओं में ट्रेन चलती है और आप यहां से किसी भी स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। इतना ही नहीं यह उत्तर मध्य रेलवे के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में भी शामिल है।

मथुरा जंक्शन उत्तर मध्य रेलवे से सबसे बड़े रेलवे स्टेशन है। आपको बता दे कि मथुरा से देश के हर दिशा यानि चारों दिशाओं में ट्रेन चलती है इस वजह से यहां से यात्रियों को व्यापक कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित होती है।

इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जाता है कि मथुरा जंक्शन देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। मथुरा जंक्शन पर राजधानी, शताब्दी, दुरंतो समेत लगभग 197 ट्रेनों का स्टॉपेज भी होता है। इसके अलावा आप मथुरा जंक्शन से आप बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडु, उड़ीसा,राजस्थान, आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों के लिए सीधी ट्रेन पकड़ सकते हैं।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story