×

Pakistan Most Luxurious Train: ये है पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन, किराया जानकार हैरान रह जायेंगें आप

Pakistan Most Luxurious Train: आज हम आपको पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं आइये जानते हैं कितना है इसका किराया और क्या-क्या मिलती है इसमें सुविधाएं।

Shweta Srivastava
Published on: 25 March 2025 2:20 PM IST
Pakistan Most Luxurious Train Images Fare and More Details in Hindi
X

Pakistan's Most Luxurious Train (Image Credit-Social Media)

Pakistan's Most Luxurious Train: क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन कौन सी है और साथ ही साथ इसका किराया कितना है? आज हम आपको पाकिस्तान की एक ऐसी लग्जरी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका किराया जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा। आइये जानते हैं कौन सी है ये ट्रेन और किस रूट पर चलती है ये।

पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन

आपको पता होगा कि भारत की सबसे महंगी ट्रेन है "पैलेस ऑफ व्हील्स" जिस पर सफर करना एक लग्जरी फीलिंग देता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन कौन सी है? जिसे यहां की सबसे लग्जरी ट्रेन माना जाता है आइये जानते हैं क्या ये वाकई लग्जरी है या नहीं।

भारत में 1982 में शुरुआत हुई थी "पैलेस का व्हील्स" ट्रेन की जो भारत की पहली लग्जरी हेरिटेज ट्रेन मानी जाती थी। ऐसे में इस ट्रेन में कई ऐसी सुविधाएं हैं जो आपको फाइव स्टार होटल में मिलतीं हैं। वहीँ इसका किराया भी किसी फाइव स्टार होटल से क नहीं है। कई लोगों का यह भी मानना है कि पैलेस ऑफ व्हील्स ट्रेन एक चलता है महल है। इस ट्रेन से आप राजस्थान की विरासत और सांस्कृतिक परंपरा को देख सकते हैं। इस ट्रेन में सफर करने देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं और इसका सफर करके उन्हें काफी अच्छा अनुभव होता है।

लेकिन वहीँ लोगों के ज़हन में एक यह सवाल भी आता है कि क्या पैलेस ऑफ व्हील्स की तरह ही पाकिस्तान में भी कोई ट्रेन है ? जिसे वहां की शाही ट्रेन कहा जाता है? आइये जानते हैं कि क्या सच में पाकिस्तान में भी एक ऐसी ही लग्जरी ट्रेन है और अगर है तो उस ट्रेन का क्या नाम है। दरअसल पाकिस्तान में सबसे लग्जरी ट्रेन है ग्रीन लाइन एक्सप्रेस जिसे वहां की प्रीमियम ट्रेन कहा जाता है लेकिन पाकिस्तान में पैलेस ऑफ व्हील जैसी कोई ट्रेन नहीं है।

वहीं पाकिस्तान की ग्रीन लाइन एक्सप्रेस कराची से इस्लामाबाद के बीच चलती है। साथ ही इस ट्रेन की शुरुआत 15 मई 2015 को इस्लामाबाद रेलवे स्टेशन से हुई थी। इस ट्रेन में यात्रियों को कई सारी सुविधाएं मिलती हैं जैसे उन्हें आरामदायक सेट एसी केबिन और स्वादिष्ट भोजन भी भरोसा जाता है।

इतना ही नहीं इस ट्रेन में यात्रियों को वाई-फाई, ऑन बोर्ड एंटरटेनमेंट और क्लीनिंग सर्विस जैसी भी कई सुविधाएं मिलती हैं। वहीँ ग्रीन लाइन एक्सप्रेस को पाकिस्तान के लोग चलता फिरता जहाज भी कहते हैं। ग्रीनलाइन एक्सप्रेस पाकिस्तानियों के लिए सबसे प्रीमियम ट्रेन मानी जाती है यहां पर यात्रियों को एक आरामदायक और सुखद यात्रा का अनुभव भी होता है ऐसे में पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन ग्रीन लाइन एक्सप्रेस ही है।

ग्रीनलाइन एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो इसमें दो एसी पार्लर 5 एसी बिजनेस, 6 एसी स्टैंडर्ड और 4 से 5 तक के इकोनॉमी क्लास के कोच होते हैं। वहीं पाकिस्तान रेलवे ने रावलपिंडी से कराची तक के लिए ग्रीन लाइन ट्रेन का इकोनॉमी क्लास का टिकट ₹4000 तय किया है वहीँ कराची से रावलपिंडी के लिए एक कोच का टिकट ₹8000 है जो कि पाकिस्तान यात्रियों के लिए काफी बड़ी कीमत मानी जाती है। इतना ही नहीं कराची से रावलपिंडी तक बिजनेस क्लास तक का किराया 10000 रूपए और लाहौर से कराची तक के लिए ₹9500 इसका किराया है।

वहीँ आपको बता दे कि भारत की "पैलेस ऑन व्हील" जैसी लग्जरी ट्रेन का किराया पाकिस्तान की ग्रीन लाइन ट्रेन से कहीं गुना महंगा है। यहां के लिए आपको 7 दिन और 8 रातों के लिए यात्रा करनी होगी जिसका किराया 8 लाख से 39 लाख तक का हो सकता है। वहीँ ट्रेन के रूट की बात करें तो इस ट्रेन का सफर दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, आगरा जैसे शहरों तक होता है और यह इसके बाद दिल्ली वापस लौट जाती है। इतना ही नहीं इस ट्रेन में कई केबिन भी उपलब्ध हैं जिसमें डीलक्स, सुपर डीलक्स और प्रेसीडेंशियल सुइट शामिल है। इसमें आपको आरामदायक यात्रा,आवास, स्वादिष्ट भोजन और कई अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। एक दिन और एक रात का किराया 69,930 से शुरू होता है वहीँ 7 रात और 8 दिन की यात्रा का किराया 4,89,510 से शुरू होता है। इतना ही नहीं कुछ केबिन का किराया 8 लाख से 39 लाख तक भी हो सकता है। ऐसे में पाकिस्तान के मुकाबले भारत की ट्रेन वाकई में सबसे लग्जरी मानी जाती है। साथ ही पाकिस्तान की ग्रीन लाइन ट्रेन भारत के मुकाबले कहीं भी खड़ी नहीं दिखती।

Admin 2

Admin 2

Next Story