TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chhatrpur Tourist Place: यहां हुआ है पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्म, यहां जरूर देखें ये मनमोहक स्थान

Chhatrpur Tourist Place: छतरपुर एक ऐसा स्थान है जिसे मध्य प्रदेश के दिल के नाम से पहचाना जाता है। चलिए आज यहां के कुछ पर्यटक स्थलों के बारे में जानते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 3 Jun 2024 7:16 PM IST
Chhatrpur Tourist Place
X

Chhatrpur Tourist Place (Photos - Social Media)  

Chhatrpur Tourist Place : धीरेंद्र शास्त्री एक ऐसा नाम है जो ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया भर में गूंज रहा है। धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हैं जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से पहचाना जाता है। वैसे तो वह सब 27 साल के हैं लेकिन करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र बन चुके हैं। लोग कहते हैं कि उनके पास देवी शक्ति का वरदान है और वह लोगों की समस्याओं को झाड़ से पहचान लेते हैं और समाधान भी बता देते हैं। यह तो बात हुई धीरेंद्र शास्त्री की लेकिन अब आपको छतरपुर जिले के बारे में बताते हैं जिसे मध्य प्रदेश का दिल कहा जाता है। यहां पर वह सब कुछ मौजूद है इसे देखने के लिए पर्यटक आतुर रहते हैं। चलिए यहां के बारे में कुछ अच्छी चीजों के विषय में जानते हैं।

रनेह फॉल्स (Raneh Falls)

रनेह जल प्रपात छतरपुर जिले में स्थित एक आकर्षित वॉटरफॉल हैं जोकि खजुराहो पर्यटन स्थल से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। खुदार और केन नदी के संगम से रनेह जल प्रपात बनता हैं। रनेह जल प्रपात के बारे में रोचक तथ्य यह हैं कि यह लगभग 5 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और अपने साथ कई छोटे-बड़े जलप्रपातो को मिलाता हैं। रनेह जल प्रपात की खूबसूरती को देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से आते है। यहाँ का प्रमुख वॉटरफॉल लगभग 98 फिट गहरा और इसका पानी रंग-बिरंगी ग्रेनाईट चट्टानों से होकर गुजरता हैं जोकि आकर्षित दृश्य प्रस्तुत करता हैं।

Raneh Falls


हनुमान टोरिया मंदिर (Hanuman Toriya Temple)

ये छतरपुर जिले का एक प्रमुख दर्शनीय मंदिर हैं। किशोर सागर तालाब के सामने स्थित यह खूबसूरत मंदिर शहर के बीच में स्थित एक पहाड़ी पर स्थित हैं। हनुमान टोरिया मंदिर छतरपुर बस स्टैंड से लगभग एक किलोमीटर के अन्तराल पर स्थित हैं। मंगलवार और शनिवार के दिन इस मंदिर में भक्तो की संख्या देखने लायक होती हैं।

Hanuman Toriya Temple


बंबर देवी मंदिर (Bambara Devi Temple)

छतरपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की सूची में शामिल बंबर देवी मंदिर एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है जोकि देवी दुर्गा के अन्य रूप देवी बंबर के लिए जाता हैं। यह मंदिर छतरपुर के लोडी क्षेत्र से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। प्रत्येक वर्ष नवरात्री के अवसर इस स्थान पर मेले का आयोजन किया जाता हैं।

Bambara Devi Temple


गंगऊ बांध (Gangau Dam)

गंगऊ बांध खजुराहो पर्यटन स्थल के पास स्थित है और छत्तरपुर जिले से इसकी दूरी लगभग 18 किलोमीटर हैं। गंगऊ बांध केन और सिमरी नदी के संगम स्थल पर स्थित हैं। पर्यटक यहाँ एक शानदार पिकनिक मनाने के लिए दूर दूर से आते हैं। इसके आलावा आप यहाँ दिलचस्प नौका बिहार का आनंद भी ले सकते हैं।

Gangau Dam



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story