×

Patna Famous Food: पटना में लिट्टी संग लीजिए चिकन का आनंद, 40 साल से ज्यादा पुरानी है ये दुकान

Patna Famous Food: पटना उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध शहर है। चलिए आज हम आपको यहां की एक प्रसिद्ध लिट्टी चिकन की दुकान के बारे में बताते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 13 May 2024 6:12 PM IST
Patna Famous Food Fish Litti
X

Patna Famous Food Fish Litti (Photos - Social Media)

Patna Famous Chicken Litti Shop: भारत का उत्तर प्रदेश एक खूबसूरत राज्य है और यहां का पटना एक प्रसिद्ध शहर है। इस शहर की बोरिंग रोड इलाके को पटना के दिल के नाम से पहचाना जाता है। यहां पर एक ऐसी दुकान है जो 40 से ज्यादा सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इस दुकान के कुछ ग्राहक 20 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। इतने सालों से ग्राहकों के विश्वास की सबसे बड़ी वजह यहां का बेजोड़ स्वाद है।

40 सालों से फेमस है दुकान

जो लोग नॉनवेज खाने के शौकीन हैं,उनके लिए यह जगह बेस्ट है। बोरिंग रोड पर संजय लिट्टी चिकन के नाम से एक दुकान है। यहां पर शुद्ध तेल और मसाले के साथ चिकन लिट्टी तैयार की जाती है जो पचाने में आसान रहती है। आप यहां पर दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक बेहतरीन स्वाद का आनंद ले सकते हैं।

Fish Litti Patna


हर उम्र के लोग हैं दीवाने

दुकानदार का कहना है कि वह 42 वर्ष से इस दुकान को चला रहे हैं। अपनी दुकान के नाम के बारे में वह बताते हैं कि उनके किसी रिश्तेदार के नाम पर इस दुकान का नाम रखा गया था।

Fish Litti Patna


कितनी है कीमत

इस दुकान में 15 रुपये प्रति पीस के हिसाब से पथरी और कलेजी भी मिलता है। साथ ही चिकन लिट्टी की शुरुआती कीमत 90 रुपए है जिसमें आपको 2 पीस लिट्टी के साथ आपके पसंद का एक पीस चिकन मिल जाएगा। हालांकि, 2 पीस लिट्टी और 2 पीस चिकन की कीमत आपको 140 रुपये देनी पड़ेगी। बताते चलें कि यहां प्रतिदिन 21,000 रुपये की बिक्री होती है जिसमें 150 से 200 प्लेट चिकन बिकता है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story