TRENDING TAGS :
Phulpur Tourist Place: ये है फूलपुर का इफको प्लांट, जानें इसकी खासियत
Phulpur IFFCO Plant Full Details: प्रयागराज में इफको प्लांट मौजूद है। इस जगह को देश भर में अपना यूरिया उत्पादन के लिए पहचाना जाता है।
Phulpur IFFCO Plant Full Details: फूलपुर भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक शहर है। यह उस लोकसभा सीट के लिए जाना जाता है जहाँ से जवाहरलाल नेहरू भारतीय संसद के लिए चुने गए थे । फूलपुर में एक विधानसभा सीट भी है। प्रयागराज के फूलपुर में इफ्को की यूरिया निर्माण यूनिट में अमोनिया रिसाव का हादसा हो गया गया था। इफको की यह यूनिट देश के उत्कृष्ट खाद उत्पादन यूनिट में से एक है जो ऊर्जा संरक्षण और प्रबंध के अलावा कई अवार्ड हासिल कर चुकी है।
कितना बड़ा है इफ्को प्लांट (Phulpur IFFCO Plant History )
फूलपुर में साल 1974 में इफ्को के इस प्लांट की नीव रखी गई थी। 1068 एकड़ इलाके में अमोनिया 1981 में शुरू हुआ था और यूरिया प्लांट में साल 1997 में काम शुरू हुआ था। फिलहाल यह यूनिट 17 लाख मैट्रिक टन नीम परत वाले यूरिया का उत्पादन करती है। जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों की खाद की जरूरतों की पूर्ति करती है।
देश का बेहतरीन प्लांट है इफ्को (IFFCO Best Plant in The Country)
यूरिया उत्पादन में इफको का आंवला प्लांट सबसे आगे है। उसके बाद दूसरे स्थान पर फूलपुर का पहला प्लांट और फिर कलोल और आंवला की दूसरी यूनिट के बाद फूलपुर की दूसरी यूनिट का स्थान आता है। 1981 वाली अमोनिया यूनिट के निर्माण में 205 करोड़ की लगात आई थी। जबकि फूलपुर की दूसरी यूनिट में 1190 करोड़ का खर्चा आया था।
विदेशी तकनीक से बने हैं ये प्लांट (Phulpur IFFCO Plant Technology)
फूलपुर की इस यूनिट में दो अमोनिया और दो यूरिया के प्लांट हैं। अमोनिया प्लांट में अमेरिका की एमडब्ल्यू केलोग तकनीक का, जबकि दूसरे अमोनिया प्लांट में डेनमार्क की हाल्दोर टोपसो तकनीक का उपयोग किया जाता है। वहीं दोनों यूरिया प्लांट इटली की स्नामप्रोगेटी कंपनी की प्रोसेस तकनीक का उपयोग होता है।
इफको का मालिक कौन है? (Phulpur IFFCO Plant Owner)
भारतीय उद्यमी अब्दुल रजाक अल्लाना द्वारा 1975 में स्थापित इस कंपनी का प्रबंधन आज उनके बेटों फिरोज, इरफान और शिराज द्वारा किया जाता है। इफको वैश्विक स्तर पर 49 देशों में 95 परिचालन चलाता है, जिसमें एफएंडबी, सौंदर्य, कृषि-व्यवसाय और पैकेजिंग क्षेत्रों में लगभग 80 ब्रांड और 105 देशों में बिक्री संचालन शामिल हैं।