×

Places to Visit in Winters: विंटर स्पोर्ट्स के लिए पर्यटकों की पसंदीदा हैं ये जगहें, यहां आकर बनाए जीवन की यादगार ट्रिप

Thand Mein Ghumane Ki Best Jagah: अगर आप भी सर्दियों में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Jyotsna Singh
Published on: 5 Jan 2025 2:25 PM IST
Places to Visit in Winters
X

Places to Visit in Winters (Image Credit-Social Media)

Places to Visit in Winters: रोजमर्रा की भागमभाग भरी जिंदगी से निजात पाने के लिए यदि आप इस समय फैमिली या दोस्तों के साथ कहीं पहाड़ों पर जमी बर्फ पर रोमांचक खेलों को एंजॉय करना चाहते हैं तो आपको, हिमाचल प्रदेश की इन लोकप्रिय जगहों पर जरूर ट्रिप प्लान करनी चाहिए। हर साल सर्दियों के मौसम में बर्फबारी एंजॉय करने के लिए बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक यहां पहुंचते हैं। यूं तो हिमाचल प्रदेश में सारे ही मौसमों में पर्यटकों का जमावड़ा बना रहता है। यहां गर्मी और बारिश के मौसम में भी घूमने का अपना अलग ही मजा है। खासकर सर्दियों के मौसम में जब पर्यटक हिमाचल प्रदेश में पहुंचते हैं, तो यहां बर्फ से जमी हुई नदियों और झरनों पर अनगिनत विंटर स्पोर्ट्स एंजॉय करने के साथ बर्फ से ढंकी हुई पहाड़ियों पर ट्रैकिंग और एडवेंचर एक्टिविटी भी करना खूब पसंद करते हैं। बर्फीले पहाड़ों से गिरी वादियों में बर्फबारी के बीच में दोस्तों और परिवार संग कई रोमांचक खेलों को एंजॉय करना जिंदगी में एक नई ऊर्जा और उमंग भरने का सबब बन जाता है। यहां बर्फ पर खेले जाने वाले खेलों में ऑल्पाइन स्कीइंग, बायथलॉनबॉब्स्लेड, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, कर्लिंग, फिगर स्केटिंग, फ्रीस्टाइल स्कीइंग, आइस हॉकी, ल्यूज, नॉर्डिक कंबाइंड, शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग, स्केलेटन, स्नोबोर्डिंग, स्पीड स्केटिंग आदि स्पर्धाएं होती हैं। आइए जानते हैं हिमाचल प्रदेश में मौजूद उन जगहों के बारे में जहां बर्फबारी के बीच ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

Hampta Pass Trek Tour: हम्पटा पास ट्रेक की यात्रा

Places to Visit in Winters (Image Credit-Social Media)

हिमाचल प्रदेश में यदि आप बर्फ से जमी हुई सड़कों पर ट्रेकिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस लिस्ट में हम्पटा पास ट्रेक को बेहतरीन विंटर एक्टिविटी प्लेस माना जाता हैं। हम्पटा पास ट्रैक की लम्बाई 8.5 किमी है। इस ट्रैक को पूरा करने में करीब 5-7 घंटे का समय लगता है।यह हिमाचल के कुल्लू मनाली के लाहुल के पास स्थित एक विश्व प्रसिद्ध ट्रैक माना जाता है। यहां आकर ट्रैक का लुत्फ उठाने ने साथ ही साथ हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता का भी लुत्फ उठा सकते हैं। हम्पटा पास ट्रैक समुद्र तल से करीब 4 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। बर्फबारी के समय यहां ट्रैकिंग का अपना अलग ही लुत्फ है। हम्पटा ट्रैक हिमालय में स्थित एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है।

Kheerganga Trek Tour : खीरगंगा ट्रेक की यात्रा

Places to Visit in Winters (Image Credit-Social Media)

इसकी गिनती हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत ट्रैक में से की जाती है। खीरगंगा ट्रैक को कई लोग कसोल खीरगंगा ट्रैक के नाम से भी जानते हैं। इसकी ऊंचाई- करीब 9 हजार फीट ओर लंबाई -इंद्रहार पास ट्रैक की लम्बाई 16 किमी है। इस ट्रैक को पूरा करने में करीब 5-6 घंटे का समय लगता है। खीरगंगा ट्रैक, घने जंगल, झील-झरने और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से होकर गुजरता है। इस ट्रैक पर गर्म पानी वाली झील भी मौजूद हैं। खीरगंगा ट्रेक फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए भी बेस्ट माना जाता है।

ByasKund Trek Tour: ब्यास कुंड ट्रेक की यात्रा

Places to Visit in Winters (Image Credit-Social Media)

ब्यास कुंड ट्रेक पर रोमांचक गतिविधियों को एंजॉय करने के दौरान यहां बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील झरने और नीले आकाश के लुभावने दृश्यों को देखना भी अपने आप में काफी रोमांचक है। समुद्र तल से करीब 12 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद ब्यास कुंड हिमाचल प्रदेश का एक शानदार ट्रैक है। इस खूबसूरत ट्रेक से पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के लुभावने दृश्यों को देखने का भी आनंद उठाया जाता है। लंबाई -ब्यास कुंड ट्रैक की लम्बाई 15 किमी है। इस ट्रैक को पूरा करने में करीब 6-7 घंटे का समय लगता है। ब्यास कुंड ट्रैक में ट्रेकिंग करने सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। बर्फबारी के समय ब्यास कुंड ट्रैक काफी ज्यादा आकर्षक नजर आता है।

Indrahar Pass Trek Tour: इंद्रहार पास ट्रैक की यात्रा

Places to Visit in Winters (Image Credit-Social Media)

इंद्रहार पास ट्रैक की यात्रा खूबसूरत जंगल, झील-झरने और पहाड़ों के बीच से निकलते हुए बेहद रोमांचक साबित होती है। इंद्रहार पास ट्रैक की लम्बाई 35 किमी है। इस ट्रैक को पूरा करने में करीब 4-5 दिनों का समय लगता है। इस ट्रैक की ऊंचाई- करीब 12 हजार फीट है। इंद्रहार पास ट्रैक के टॉप पर पहुंचते हैं नीचे की गहराई देखना काफी दिलेरी का काम होता है। ट्रैक से हिमालय की खूबसूरती भी देखने लायक होती हैं। यह ट्रैक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और चंबा घाटी के बीच में स्थित है। इंद्रहार पास ट्रैक की यात्रा के दौरान बुग्याल और धौलाधार पर्वतमाला को भी देखा जा सकता है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story