TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Beach पर जाने का है प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान, करें इसपर अमल

कोरोना वायरस का समय हो या नहीं, जब कभी भी बीच पर जाएं तो सीधी धूप से बचें। अपने शरीर को कपड़े से ढकें

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 24 March 2021 1:00 PM IST
Beach पर जाने का है प्लान, तो इन बातों का रखें ध्यान, करें इसपर अमल
X

लखनऊ: एक बार फिर इन दिनों देश दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। ट्रैवल जानकारों का मानना है कि ट्रैवल इंडस्ट्री को उभरने में अभी वक्त लगेगा। इसी बीच देश-विदेश की अर्थव्यवस्था देश और दुनिया के दर्जनों देशों में ढील दे दी गई है। साथ ही देश की सीमाओं को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इससे पर्यटकों के समुद्री तटों पर जाने के इंतज़ार की घड़ी समाप्त हो गई है।

दर्जनों देशों के मस्ती

पयर्टक देश और दुनिया के दर्जनों देशों के बीच पर जाकर मस्ती कर सकते हैं। लेकिन आए दिन कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को लेकर अब भी लोगों में इसका डर बना हुआ है। ऐसे में ज़रूरी है सतर्क रहना और कोरोना के उपायों का सख्ती से पालन करना। इन ज़रूरी बातों का ध्यान रख कर और जितना हो सके...

छतरी की छांव लें

चाहे कोरोना वायरस का समय हो या नहीं, जब कभी भी बीच पर जाएं तो सीधी धूप से बचें। छतरी के नीचे बैठें या अपने शरीर को कपड़े से ढकें ताकि सनबर्न से बच सकें। कहते हैं बीच की टैनिंग महीनों तक नहीं जाती। यदि आप चाहें तो अपने चेहरे व शरीर पर मिनरल्स युक्त सनस्क्रीन लगा सकते हैं, जो आपको टैन होने से बचाएंगे। बाज़ार में त्वचा के अनुसार तरह-तरह के सनस्क्रीन मौजूद हैं। डर्माटोलेजिस्ट का मानना है कि कड़ी धूप के लिए एसपीएफ 50 व अधिक सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ऐसा ना करने पर चेहरे पर काले धब्बे, टैनिंग, रैशेस आदि होने का खतरा रहता है।

खाने-पीने की चीज़ें

अगर आप अपने साथ खाने-पीने की चीज़ें साथ ले जाते हैं तो कचरे की थैली भी साथ ले जाएं। यह ध्यान रखें कि आपको कूड़ा इधर-उधर नहीं फैलाना है। एक बार यूज़ होने के बाद इसे कहीं भी फेंकने से बचें और सीधा इसे कचरे की पेटी में डालें।

सिगरेट के टुकड़े न इकट्टा

अगर सिगरेट पीने के आदि हैं तो ये ध्यान में रखें की बीच पर सिगरेट के टुकड़े न इकट्टा होने दें। सिगरेट के फिल्टर बायोडिग्रेडेबल नहीं होते व प्लास्टिक से बनी होती है। इसे बीच पर फेंकने से समंदर का पानी दूषित हो सकता है।


प्लास्टिक से बचें

प्लास्टिक के लिए कितना खराब है। हमें अपने जीवन में प्लास्टिक व प्लास्टिक से बनी हुई सभी चीज़ों को ना के बराबर इस्तेमाल करना चाहिए। एक शोध के अनुसार, प्लास्टिक से प्रकृति को सबसे अधिक खतरा है। सकारात्मक व नकारात्मक असर आने वाली पीढ़ियों को देखने को मिलेगा। इससे बचने के लिए लकड़ी के बर्तन व पदार्थ के बनी पानी की बोतल का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लास्टिक की जगह आप जूट व कपड़े के बैग कैरी कर सकते हैं।

साफ-सुथरा बीच

हर किसी को साफ-सुथरा बीच बहुत पसंद आता है। वातावरण साफ रहे तो अंदर ही अंदर सुखद एहसास होता है। इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि बीच पर कचरा न फैलाएं और साथ ही अन्य लोगों को भी सफाई के लिए जागरूक करें। यदि आप चाहें तो महासागर व तट की साफ़-सफाई कर सकते हैं।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story