×

Rishikesh Free Stay: ऋषिकेश घूमने का बना रहे हैं प्लान, यहां फ्री में मिलेगा कमरा

Rishikesh Free Stay: ऋषिकेश पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है और यहां पर बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। चलिए आज हम आपके यहां के गीता भवन के बारे में बताते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 8 May 2024 9:15 AM IST (Updated on: 8 May 2024 9:15 AM IST)
Rishikesh Free Stay
X

Rishikesh Free Stay (Photos - Social Media)

Rishikesh Free Stay : उत्तराखंड का ऋषिकेश शानदार जगह है, जिसे योग नगरी के नाम से पहचाना जाता है। यहां पर एक गीता भवन मौजूद है जो काफी मशहूर है। 1944 में स्थापित किए गए गीता भवन को यहां होने वाले प्रवचन, सत्संग और धार्मिक कार्यों के लिए पहचाना जाता है। जो भी पर्यटक ऋषिकेश पहुंचते हैं वह गीता भवन के दर्शन करना बिल्कुल भी नहीं भूलते। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आने वाले लोग फ्री में यहां रुक सकते हैं।

स्वर्गाश्रम कहलाता है गीता भवन

गीता भवन स्वर्ग आश्रम के तौर पर पहचाना जाता है और इसकी स्थापना आजादी से पहले 1944 में की गई थी। इस भवन में 1000 कमरे मौजूद है जो पर्यटकों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं और यहां फ्री में रुका जा सकता है। यहां पर पर्यटक उनके दिए अलग-अलग भोजनालय भी बने हुए हैं। जहां पर₹50 में देसी घी में बना हुआ शुद्ध भोजन मिलता है।

Geeta Bhawan Rishikesh


ऐसा है शेड्यूल

इस आश्रम में सुबह 5:00 बजे आरती की जाती है। उसके बाद 8:30 बजे से 10:30 बजे तक धर्माचार्य के प्रवचन सुनाए जाते हैं। दोपहर 2:00 से 3:00 तक रामायण का पाठ होता है और तीन से चार बजे तक प्रवचन सुनाए जाते हैं। 5:00 से 6:30 तक गंगा तट पर महिमिसूत्र का पाठ होता है। उसके बाद 8:00 से 9:00 बजे तक प्रवचन रखे जाते हैं।

ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

यहां पर रुकने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होता है जिसके लिए आईडी प्रूफ लगता है। आईडी प्रूफ देते ही तुरंत रजिस्ट्रेशन हो जाता है। जो लोग अकेले आते हैं उनके रुकने की व्यवस्थाएं हॉल में की जाती है।

Geeta Bhawan Rishikesh


इन नंबरों पर करें संपर्क

गीता भवन का संपर्क नंबर 0135-2430122, 0135-2432792 है। गीता भवन का पता- गीता भवन, गंगापार, पीओ- स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश (249304)



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story