TRENDING TAGS :
Prayagraj Famous Food: महाकुम्भ की नगरी प्रयागराज में जाएं तो ज़रूर खाएं यहाँ के ये फेमस व्यंजन, देखिये ये लिस्ट
Prayagraj Famous Food Shops: अगर आप प्रयागराज कजा रहे हैं तो आपको बता दें कि यहाँ कुछ ऐसी प्रसिद्ध जगहें हैं जहाँ का खाना आपको एक बार ज़रूर ट्राय करना चाहिए आइये जानते हैं कहाँ आपको क्या मिलेगा।
Prayagraj Famous Food: प्रयागराज में इस समय महाकुंभ चल रहा है ऐसे में अगर आप भी यहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं या यहाँ पहुंच चुके हैं और यहाँ क्या अच्छा खाने को मिलेगा की उधेड़ बुन में हैं तो आपको आज हम कुछ बेहद महशूर प्रयागराज के व्यंजनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें यहाँ आपने वाले किसी भी शख्स को बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए, आइये एक नज़र डालते हैं प्रयागराज की इन पॉपुलर चीज़ों पर।
प्रयागराज के ख़ास व्यंजन (Prayagraj Famous Dishes)
प्रयागराज पहुंचकर जहां यहां पर रहने की व्यवस्था देखनी होती है वहीँ साथ ही साथ अगर आप यहां सैर पर निकले हैं तो यहां के खास व्यंजनों को चखे बिना यहां से बिल्कुल मत जाईएगा। जी हां प्रयागराज में अगर आपने इन प्रसिद्ध व्यंजनों को नहीं चखते हैं तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया। आइये एक नज़र डालते हैं कि प्रयागराज में क्या-क्या चीज मशहूर है और आपको एक बार इन्हे जरूर टेस्ट करना चाहिए।
राजा राम लस्सी वाले (Raja Ram Lassi Wale)
अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं तो राजा राम की लस्सी पीना न भूले। इनकी दुकान 1897 से चल रही है। यहां पर रबड़ी जलेबी और काली गाजर का हलवा काफी लोकप्रिय है। यह प्रयागराज में मालवीय नगर पर स्थित है और आपको लस्सी 50 से ₹70 प्रति ग्लास मिल जाएगी।
देहाती रसगुल्ला (Dehati Rasgulla)
देहाती रसगुल्ला अपने स्वाद और अपने नाम के लिए काफी प्रसिद्ध है। दरअसल यहां के मालिक को लोग देहाती बुलाते थे। तभी से इस दुकान का नाम और देहाती रसगुल्ला पड़ गया। आपको बता दें प्रयागराज में बैरहना पर यह दुकान स्थित है। आपको यहां पर एक रसगुल्ला ₹20 का मिल जाएगा।
जयसवाल डोसा (Jaiswal Dosa)
मेडिकल चौराहे पर स्थित जयसवाल डोसा लोगों को खूब पसंद आता है साउथ इंडियन फूड के लिए यह दुकान बेहद प्रसिद्ध है। यहां अलग-अलग तरीके के डोसा, इडली और और डेजर्ट आपको मिल जाएंगे। यहां पर डोसा का रेट 120 रुपए से शुरू होता है।
चौरसिया समोसा (Chaurasia Samosa)
50 साल से भी ज्यादा पुरानी चौरसिया समोसे की दुकान पर आपको काफी अच्छे और स्वादिष्ट समोसे मिल जाएंगे। इनकी मीठी चटनी भी लोगों को खूब पसंद आती है. साथ ही साथ यहां की गुझिया भी काफी प्रसिद्ध है। प्रयागराज में यह नैनी पर स्थित है। चौरसिया समोसा आपको ₹8 का एक पीस मिल जाएगा।
नेतराम कचौड़ी (Naitram Kachori)
प्रयागराज के कटरा चौराहे पर स्थित है नेतराम कचौड़ी। यह दुकान 168 साल पुरानी है। इसकी खासियत है कि यहां के सभी व्यंजन देसी घी में पकाए जाते हैं। यहां की दही जलेबी, समोसे और पकोड़े भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। आपको बता दे कि नेतराम कचौड़ी की एक प्लेट आपको ₹120 में मिल जाएगी इसमें पांच कचौड़ी परोसी जाती है।
मसाला चुरमुरा (Masala Churmura)
मसाला चुरमुरा सिविल लाइंस प्रयागराज में स्थित है। ये आपको ₹20 से यह मिलने शुरू हो जाते हैं। यह हल्का नाश्ता है जो आपकी छोटी-मोटी भूख के लिए बेस्ट है।
कामधेनु स्वीट्स (Kamdhenu Sweets)
प्रयागराज की सबसे प्रसिद्ध मिठाई की दुकानों में से एक है कामधेनु स्वीट्स यहां आपको ₹300 किलो से मिठाइयां मिलनी शुरू हो जाती हैं। यह दुकान अपनी क्वालिटी और स्वाद के लिए प्रयागराज में लोगों की पहली पसंद है। यह सिविल लाइंस पर स्थित है।