×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Prayagraj Mahakumbh 2025: बिना प्रयागराज गए देखिये LIVE महाकुंभ का नज़ारा, इस बार डिजिटल होगा मेला

Maha Kumbh Mela 2025 Prayagraj: इस साल का महाकुम्भ डिजिटल होने वाला है ऐसे में आप घर पर बैठकर आराम से इसका नज़ारा देख सकते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 28 Nov 2024 11:58 PM IST (Updated on: 29 Nov 2024 12:18 AM IST)
Prayagraj Mahakumbh 2025
X

Prayagraj Mahakumbh 2025 (Image Credit-Social Media)

Maha Kumbh Mela 2025 Prayagraj: महाकुंभ मेले का नजारा अब आप घर बैठे देख सकते हैं। जी हां आप अपने मोबाइल पर 360 डिग्री व्यू के साथ महाकुंभ के भव्य नजारे को अब देख सकते हैं। गूगल मैप के इस फीचर से श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों को भी यह सुविधा मिल पाएगी। आइये जानते हैं कैसे आप इसे देख पायेंगें।

घर बैठे देखें अपने मोबाइल पर महाकुंभ का नज़ारा LIVE

महाकुंभ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जहां कई तरह की व्यवस्थाएं की गई है वहीं अगर आप किसी वजह से महाकुंभ नहीं जा पाते हैं तो आपके लिए भी सरकार ने एक बढ़िया ऑप्शन दिया है। सरकार अब आपको घर बैठे ही इस मेले का भव्य नजारा दिखाने वाली है। आइये जानते हैं कैसे।

आप कहीं से भी घर बैठे अपने मोबाइल पर इस महाकुंभ मेले को देख सकते हैं प्रयागराज विकास प्राधिकरण से हुए समझौते के तहत गूगल द्वारा यह सेवा दी जा रही है। गूगल इंडिया के सिद्धार्थ कुमार द्वारा यह जानकारी दी गई। जिसमे उन्होंने बताया कि एमओयू के अंतर्गत ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी अस्थाई शहर के लिए गूगल द्वारा नेविगेशन या किसी तरह की सुविधा दी जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि नेविगेशन को लेकर पहले भी ऐसा फैसला लिया जा चुका था। गूगल मैप पर महाकुंभ के मेले के कुछ प्रमुख स्थानों के दर्शन आप घर बैठ कर पाएंगे और साथ ही साथ इन जगहों को आसानी से ट्रैक भी किया जा सकता है। जैसे कि मंदिरों स्थान घाटों के साथ-साथ ही पांटून पुलों जैसी जगहों को आप आसानी से ट्रैक कर पाएंगे।

वहीँ गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू फीचर को भी अब इससे कनेक्ट किया गया है जिससे कि मोबाइल पर ही आप किसी विशेष जगह का नजारा 360 डिग्री व्यू के साथ देख सकेंगे। इसके जरिए अब महाकुंभ मेले के भी अलग-अलग जगह पर 360 डिग्री व्यू में देखा जा पाएगा। वहीँ इस सुविधा के महाकुंभ मेले में शुरू होने के पहले ही श्रद्धालु तक पहुंच जाएगी। इसका फायदा देश के कोने-कोने से लेकर विदेश में बैठे लोगों को भी मिल जाएगा। वो लोग भी महाकुंभ मेले के रोमांच का अनूठा अनुभव विदेश में बैठकर कर पाएंगे।

कैसे करें इसका इस्तेमाल

गौरतलब है कि सरकार द्वारा इस सुविधा को संवेदनशील स्थलों को लेकर शुरू किया गया है। आइये जानते हैं आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. गूगल मैप एप्लीकेशन को इनसाइड मोबाइल पर खोल लीजिए, सर्च बार में महाकुंभ से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों का नाम लिखिए। बाईं ओर से नीचे की ओर स्ट्रीट व्यू आइकन वाले थंबनेल पर टाइप कीजिए इसके बाद संबंधित स्थल के 360 डिग्री व्यू का नजारा आपके सामने होगा।



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story