×

Prayagraj Mein Sasta Khana: प्रयागराज में यहाँ मिलेगा मात्र 9 रूपए में भरपेट खाना, मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया इसका उद्घाटन

Prayagraj Maa Ki Rasoi Full Information: प्रयागराज में अब आपको मात्र 9 रूपए में भरपेट खाना मिलेगा आइये जानते हैं कहाँ और क्या क्या मिलेगा यहाँ।

Shweta Srivastava
Published on: 12 Jan 2025 2:54 PM IST
Prayagraj Maa Ki Rasoi Full Information
X

Prayagraj Maa Ki Rasoi Full Information (Image Credit-Social Media)

Prayagraj Maa Ki Rasoi Full Information: प्रयागराज में जल्दी महाकुंभ मेले की शुरुआत हो जाएगी वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई 'मां की रसोई' का उद्घाटन भी किया। जिसमें लोगों को मात्र ₹9 में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। आइये जानते हैं क्या है ये 'माँ की रसोई' और यहां पर क्या-क्या चीजें उपलब्ध होगी।

प्रयागराज में यहाँ मिलेगा मात्र 9 रूपए में भरपेट खाना

आपको बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ मेले के शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक रसोई 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया। यहां पर लोगों को मात्र ₹9 में भोजन मिल जाएगा। इसकी शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए की गई है। आपको बता दे कि नंदी सेवा संस्थान द्वारा स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में इसका शुभारंभ किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा भी किया और जहां उन्होंने मां की रसोई का उद्घाटन किया वहीं उन्होंने व्यवस्थाओं और साफ सफाई पर भी ध्यान दिया।

इसके अलावा उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों को भोजन भी परोसा। आपको बता दे यहां पर मात्र ₹9 में लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें दाल , चार रोटियां, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता मानको और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही 'नंदी सेवा संस्थान' का कहना है कि 'मां की रसोई' से लोगों को काफी फायदा होगा। दरअसल जो लोग अस्पताल में अपने प्रियजनों के लिए जाते थे लेकिन आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से भोजन नहीं कर पाते थे उन लोगों को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गयी है। फिलहाल उनके लिए यहां पर उपलब्ध भोजन काफी फायदेमंद साबित होगा।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story