Raipur-Hyderabad Expressway: रायपुर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे, चार घंटे में तय होगी रायपुर से हैदराबाद की दूरी, यहां देखे पूरी डिटेल् में जानकारी

Raipur-Hyderabad Expressway: रायपुर से राजनांदगांव होकर जाने वाली रायपुर हैदराबाद एक्सप्रेसवे तैयार हो चुका हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 29 Aug 2024 12:45 AM GMT (Updated on: 29 Aug 2024 12:45 AM GMT)
Raipur-Hyderabad Expressway
X

Raipur-Hyderabad Expressway (Photos - Social Media)

Raipur-Hyderabad Expressway : रायपुर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैदराबाद के बीच बनने वाला एक फ़ोरलेन एक्सप्रेसवे है. यह एक्सप्रेसवे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, और तेलंगाना को जोड़ने का काम करेगा I रायपुर - हैदराबाद एक्सप्रेसवे एनएचएआई के मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार, यह एक्सप्रेसवे रायपुर से दुर्ग, राजनांदगांव, गढ़चिरौली, गोंडपिपरी, रामागुंडम और करीमनगर होते

चार घंटे में तय होगी रायपुर से हैदराबाद की दूरी (Distance From Raipur To Hyderabad Will Be Covered in Four Hours)

रायपुर से हैदराबाद एक्सप्रेसवे बनाने के बाद दोनो शहरों की दूरी मात्र 4 घंटे से 5 घंटे तक की हो जाएगी। जिससे रोडवे से आना जाना काफी आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव है कि यह रायपुर से दुर्ग, राजनांदगांव, गढ़चिरौली, गोंदपीपरी, आदिलाबाद, मैनरेरियल, रामागुंडम, और करीमनगर होते हुए हैदराबाद पहुंचेगाI इसमें छत्तीसगढ़ के अंदर 104 किलोमीटर और महाराष्ट्र में 77 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनना हैI बाकी 338 किलोमीटर की सड़क आंध्र प्रदेश में बनेगी. इस एक्सप्रेसवे का उत्तरी टर्मिनल दुर्ग-रायपुर-आरंग एक्सप्रेसवे पर भिलाई के दक्षिण में स्थित होगा. दक्षिण की ओर, यह गलियारा हैदराबाद के क्षेत्रीय रिंग रोड (आरआरआर) और आउटर रिंग रोड (ओआरआर) से जुड़ा होगा. इस आर्थिक गलियारे को अगस्त 2025 तक पूरा करने की योजना है।

Raipur-Hyderabad Expressway


चार से छह लेन लेन का बनेगा रायपुर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे (Raipur-Hyderabad Expressway Will Be Built With Four To Six Lanes)

इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 568 किलोमीटर है और यह चार से छह लेन में तैयार हो रहा है. यह एक्सप्रेसवे अनुमानित 3,178 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा हैI इस एक्सप्रेसवे के बनने से रायपुर से हैदराबाद जाने में लगने वाली दूरी 780 किलोमीटर से घटकर 250 किलोमीटर रह जाएगीI

Raipur-Hyderabad Expressway


अगस्त, 2025 तक खुलेगा रायपुर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे? (Will Raipur-Hyderabad Expressway open by August 2025?)

रायपुर हैदराबाद एक्सप्रेसवे का निर्माण एनएचएआई द्वारा किया जा रहा है। इसका डेडलाइन अगस्त, 2025 तक है। हालांकि, यह तय समय आगे भी बढ़ सकता है, क्योंकि निर्माण कार्य में कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। फिलहाल कहा जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे अगस्त 2025 तक बन जाएगा, जिसके बाद लोगों के लिए खुल जाएगा।

Raipur-Hyderabad Expressway


रायपुर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे का रुट मैप (Route Map Of Raipur-Hyderabad Expressway)

दुर्ग-गढ़चिरौली-बेलमपल्ली

मंचेरियल-हैदराबाद

किमी बेलमपल्ली-मंचेरियल

Raipur-Hyderabad Expressway


इस शहरों से होकर गुजरेगा रायपुर हैदराबाद एक्सप्रेसवे (Raipur Hyderabad Expressway Will Pass Through These Cities)

इस एक्सप्रेसवे का शुरुआती प्वाइंट रायपुर के पाटन से होगा जो हैदराबाद के उत्तरी-पूर्वी बाहरी हैदराबाद सिटी क जोड़ेगा। ये इसका अंतिम छोड़ होगा। वहीं, यह एक्सप्रेसवे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना को आपस में कनेक्ट करेगा। इससे कई शहर एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे। सीधे तौर पर इस एक्सप्रेसवे से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गढ़चि रामागुंडम, करीमनगर और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहर जुड़ेंगे।

Raipur-Hyderabad Expressway


रायपुर से हैदराबाद एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी के फायदे (Benefits Of Connectivity of Raipur to Hyderabad Expressway)

हैदराबाद में कई बड़े अस्पताल हैं, जहां रायपुर से ज्यादातर लोग जाते हैं। आने जाने में उनका समय बचेगा।

हैदराबाद में आईटी के साथ बड़े इंस्टीट्यूट भी हैं, जहां रायपुर के बच्चे पढ़ने जाते हैं।

हैदराबाद से रायपुर की दूरी कम होने से ट्रांसपोर्टेशन का ज्यादा फायदा होगा। नई सड़क से कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

हैदराबाद और रायपुर के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story