TRENDING TAGS :
Rajasthan Beautiful Hidden Place: यह हैं राजस्थान की अनदेखी जगह जरूर करे विजिट
Rajasthan Beautiful Hidden Places: आप राजस्थान के जयपुर उदयपुर जैसलमेर और बीकानेर जा सकते हैं
Rajasthan Beautiful Hidden Places: भारत में घूमने के लिए बहुत सी जगह है लेकिन सबसे ज्यादा अगर कहीं घूमने की जगह है तो वह राजस्थान है जो कि बड़ा राज्य होने के साथ-साथ खूबसूरत प्रांत भी है इस राज्य की खूबसूरती अलग ही जानी जाती है यहां देश और विदेश से लाखों पर्यटक घूमने आते हैं और यहां पर मेहमान नवाजी का लुक उठाते हैं आप राजस्थान के जयपुर उदयपुर जैसलमेर और बीकानेर जा सकते हैं>
रणथंभौर नेशनल पार्क
आप राजस्थान में सबसे बेहतरीन और चर्चित जगह सवाई माधोपुर जा सकते हैं यहां आपको तुरंत मौत नेशनल पार्क घूमने जाना चाहिए या विश्व का प्रसिद्ध नेशनल पार्क है इसमें आपको बाघ देखने को मिलेंगे क्यों किया देश के सबसे अच्छे बाग पार्क में से एक है और यह विलुप्त वनस्पतियों के लिए भी जाना जाता है
रणथंभौर फोर्ट
आप रणथंबोर फोर्ट भी जा सकते हैं इस ऐतिहासिक फोर्ट का करीब 12 शताब्दी पहले निर्माण कराया गया था इतिहासकारों द्वारा यह कहा जाता है कि यह फोर्ट चौहान शाही परिवार से संबंध रखता है इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है जो कि पहाड़ों की चोटी पर होने के कारण सैलानियों को काफी ज्यादा पसंद आता है
हाथी भाटा
इसके अलावा आप शहर से 30 किलोमीटर दूर हाथी भाटा जा सकते हैं जो की लोकप्रिय स्थलों में से एक है बता दे कि इसका इतिहास 12वी शताब्दी का है कई लोगों का मानना है कि हाथी भाटा प्रगति कल और लोग योगिन कल का भी हो सकता है आपको ऐसा देखकर लगता है कि यह हाथी सच में खड़ी है जिस पत्थर काटकर बनाया गया है
सुनहरी कोठी
इसके अलावा आप सुनहरी कोठी पर जा सकते हैं जिसका निर्माण 1824 में करवाया गया था इसे नवाब आमिर खान द्वारा बनाया गया था लोग इसे सोने की हवेली के नाम से भी जानते हैं
सवाई माधोपुर में घूमने की अन्य जगहें
इसके अलावा आप टोंक सूरवाल झील कचिदा घाटी त्रिनेत्र गणेश मंदिर शिल्पग्राम जमा मस्जिद और श्री महावीर जी मंदिर जा सकते हैं