×

Lucknow to Chitrakoot Travel: ऐसे जाएं लखनऊ से चित्रकूट, पहुंचे ट्रेन, बस और अपनी कार से

Lucknow to Chitrakoot Travel: लखनऊ से चित्रकूट जाने के लिए अपनी कार से किस हाईवे से जाएं, कौन सी ट्रेन चलती है आइए सारी जानकारी देते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 18 July 2022 5:56 PM IST
Lucknow to Chitrakoot Travel
X

Lucknow to Chitrakoot Travel (Photo - Social Media) 

Lucknow to Chitrakoot Travel: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से धर्मनगरी चित्रकूट जाने का अगर आप प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जीं हां आइए आपको लखनऊ से चित्रकूट जाने के साधनों जैसे कौन-कौन सी ट्रेन जाती है, कौन से बस जाती है और अपने साधन से कैसे जा सकते हैं इस बारे में पूरी जानकारी देंगें।

लखनऊ से चित्रकूट कितना किलोमीटर है?

6 hr (242.9 km) via राय बरेली मार्ग/लखनऊ मार्ग

ऐसे में अगर आप अपने साधन से यानी अपनी कार से लखनऊ से चित्रकूट जाने का प्लान बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले आपको रास्ते का पूरा मैप देख लेना चाहिए और पहले से किस रास्ते से जाना है ये तय कर लेना चाहिए।

लखनऊ से चित्रकूट जाने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे हाईवे से सफर तय करना होगा। यहां से आप 6 घंटे में चित्रकूट पहुंच जाएगें।

लखनऊ से चित्रकूट के लिए ट्रेनें (Lucknow to Chitrakoot Trains)

अगर आप लखनऊ से चित्रकूट ट्रेन से जाना चाहते हैं तो ये भी विकल्प काफी अच्छा रहेगा। इसके लिए आपको लखनऊ से चित्रकूट जाने वाली सभी ट्रेनों के नाम और नंबर बता दें रहे हैं-

1. लखनऊ उ.रे से यशवंतपुर जं

YPR FESTIVL SPL

#02684

2.लखनऊ (LKO) से बैंगलोर यशवंतपुर जंक्शन (YPR)

YPR FESTIVL SPL

#02540

3. जबलपुर जंक्शन से हरिद्वार जं

JBP FESTIVL SPL

#02192

4. लखनऊ जंक्शन जबलपुर जंक्शन

LJN JBP SPL

#05205

5. लखनऊ से रायपुर जं

LJN R GARIBRATH

#12535

6. जबलपुर जंक्शन से हरिद्वार जं

HW JBP SPL

#01702

7. लखनऊ जंक्शन (LJN) से जबलपुर जंक्शन (JBP)

CHITRAKOOT EXP

#15205

लखनऊ से चित्रकूट जाने के लिए बस
Buses from Lucknow to Chitrakoot

राजधानी लखनऊ से चित्रकूट जाने के लिए सरकार द्वारा बसें चलाई जाती हैं। आइए जानते हैं बस सेवाओं के बारे में-

UPSRTC Lucknow to Chitrakut Bus Timings & Fares

Bus Type Departure Time (प्रस्थान समय) Arrival Time (आने का समय) Via Stops

Ordinary 06:00 12:15 Fatehpur, Banda, Bachhranwa, Lalganj

Ordinary 10:00 16:15 Fatehpur, Banda, Bachhranwa, Lalganj



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story