×

Sambhal Top 5 Hospitals : ये हैं संभल के टॉप 5 हॉस्पिटल्स, जहाँ मिलेंगीं आपको व्यापक स्वास्थ सेवाएं

Sambhal Top 5 Hospitals: संभल शहर में आपको कहाँ सबसे बेस्ट हॉस्पिटल मिलेंगें आइये विस्तार से जानते हैं और यहाँ आपको किस-किस तरह की सुविधाएं आपको मिलेंगीं।

Shweta Srivastava
Published on: 28 Nov 2024 7:51 AM IST
Sambhal Top 5 Hospitals
X

Sambhal Top 5 Hospitals (Image Credit-Social Media)

Sambhal Top 5 Hospitals: संभल शहर में आपको कहाँ सबसे बेस्ट हॉस्पिटल मिलेंगें आइये विस्तार से जानते हैं और यहाँ आपको किस-किस तरह की सुविधाएं आपको मिलेंगें इसकी भी पूरी जानकारी आपको बता देते हैं।

संभल टॉप 5 हॉस्पिटल्स (Sambhal Top 5 Hospitals)

आज हम आपको संभल के टॉप 5 बेस्ट हॉस्पिटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ बेहतरीन डॉक्टर्स और स्टाफ की टीम के साथ आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। आइये जानते हैं कौन से हैं संभल के ये टॉप 5 हॉस्पिटल्स। जो हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं।

1. अल जन्नत अस्पताल (Al Jannat Hospital)

अल जन्नत अस्पताल संभल में स्थित एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा संस्थान है। व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध, अल जन्नत सामान्य सर्जरी सहित विशिष्टताओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। जिस्की वजह से ये संभल के बेस्ट हॉस्पिटल्स की लिस्ट में भी शामिल है।

पता- आर्य समाज रोड, चमन सराय, संभल, उत्तर प्रदेश 244302

2 . बी.एस हॉस्पिटल (B.S. Hospital)

बी.एस हॉस्पिटल संभल में स्थित एक मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करता है। यहाँ आपको बेस्ट स्वास्थ सुविधाएं तो मिलती ही हैं साथ ही यहाँ आपको बेस्ट डॉक्टर्स की टीम भी मिलेगी।

पता- चौधरी सराय, संभल, उत्तर प्रदेश 244302

3 .कम्युनिटी हेल्थ सेण्टर (Community Health Center)

संभल में स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेण्टर में आपको अत्याधुनिक स्वास्थ सुविधाएं मिल जायेंगीं साथ ही साथ यहाँ आपको डॉक्टर्स की विशेष और उच्च गुणवक्तापूर्ण टीम 24 घंटे मौजूद मिलेगी।

पता- एसबीआई कार्यालय, गौशाला रोड, साकेत कॉलोनी, गुरुनानक कॉलोनी, सम्भल-244412, उत्तर प्रदेश।

4 . मेरठ अस्पताल बहजोई (Meerut Hospital Behjoi)

ये एक प्रतिष्ठित अस्पताल है जहाँ आपको अत्याधुनिक सुविधाएं और डॉक्टर्स की प्रतिष्ठित टीम भी मिलेगी।

पता- बहजोई संभल मोरादाबाद उत्तर प्रदेश, सम्भल-244410, उत्तर प्रदेश।

5 . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center)

संभल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक सरकारी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र है जो सामान्य और आपातकालीन चिकित्सा देखभाल दोनों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जाना जाता है।

पता- चमन सराय, संभल, एसएच-54, आर्य समाज रोड, संभल, उत्तर प्रदेश 244303



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story