TRENDING TAGS :
Saste Me Chaar Dham Yatra: सस्ते में करें चारधाम की यात्रा, फ्लाइट से करें ट्रैवल, मिलेगी ये सुविधाएं
Saste Me Chaar Dham Yatra: अगर आप चारों धाम की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं। तो आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक टूर पैकेज निकला है जिससे यात्रा की जा सकती है।
Chaar Dham Yatra (Photos - Social Media)
Saste Me Chaar Dham Yatra: घूमना फिरना हर किसी को बहुत पसंद होता है। किसी को प्राकृतिक स्थान पर जाना पसंद होता है तो कोई एडवेंचर प्लेस पर जाकर एडवेंचर करना पसंद करता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आध्यात्मिक और धार्मिक यात्रा की शौकीन होते हैं। अगर आप भी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की जानकारी देते हैं। जिसकी मदद से आप आराम से चार धाम यात्रा कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि यह यात्रा कहां-कहां से गुजरेगी और आपको क्या सुविधा मिलेगी।
चार धाम यात्रा की जानकारी
चार धाम यात्रा के हवाई टूर पैकेज में आपको बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री की यात्रा करने का मौका मिलेगा।
Chaar Dham Yatra
मिलेगी ये सुविधा
इस पैकेज में आपको होटल रहने, फ्लाइट टिकट, खानपान इत्यादि के कई सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, इस यात्रा के तहत यात्रा बीमा, पार्किंग शुल्क और टोल टैक्स भी शामिल हैं। आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान किए गए इस टूर में नाश्ता और रात्रि की सुविधाएं भी दी जाएंगी।
कितने दिन का पैकेज
यह यात्रा 11 दिन 12 रात की है जिसमें सभी जगह के दर्शन करवाए जाएंगे। यह 11 में 18 में और 25 में को शुरू होगी यात्री अपने मन मुताबिक बुकिंग करवा सकते हैं। पटना हवाई अड्डे से सबसे पहले फ्लाइट मिलेगी। दिल्ली से होते हुए यह चारों धाम जाएगी और वापस दिल्ली के रास्ते पटना आएगी।
Chaar Dham Yatra
कितना है किराया
इस पैकेज की शुरुआत 66,800 रुपये प्रति व्यक्ति से हो रही है। एक व्यक्ति के लिए किराया 1,03,100 रुपये होगा। दो व्यक्ति का किराया 72,600 रुपये होगा। तीन व्यक्ति का किराया 66,800 रुपये होगा। 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए बेड सहित शुल्क 49,500 रुपये है और 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए बिना बेड के लिए शुल्क 40,300 रुपये है। इसके अलावा, 2 से 4 वर्ष के बच्चों के लिए किराया 23,300 रुपये होगा।